Advertisement

Film Wrap: श्रीसंत की फीस लीक, दीप‍िका-रणवीर र‍िसेप्शन ड‍िटेल

बॉलीवुड और टेलीव‍िजन की दुन‍िया में टॉप पर रही ये खबरें, पढ़ें...

श्रीसंत-दीप‍िका श्रीसंत-दीप‍िका
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

बॉलीवुड और टेलीव‍िजन की दुन‍िया में टॉप पर रही ये खबरें, पढ़ें...

BB12: श्रीसंत को मिल रही करोड़ों में फीस, लीक हुआ कॉन्ट्रैक्ट

श्रीसंत बिग बॉस के सबसे एग्रेसिव कंटेस्टेंट में से हैं. अपने गुस्से की वजह से वे कई बार ऐसी बातें और हरकतें कर चुके हैं जिसके लिए उन्हें बाद में पछताना पड़ता है. हाल ही में उन्होंने जेल में सुरभि राणा संग लड़ाई के दौरान अपने कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी गोपनीय बातों का खुलासा कर दिया. श्रीसंत के इस रवैये से खुद सलमान खान भी हैरान दिखे.

शादी के बाद 1 दिसंबर को यहां होगी दीपिका-रणवीर की रिसेप्शन पार्टी

Advertisement

बॉलीवुड के फेवरेट कपल में शुमार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नवंबर में शादी करने जा रहे हैं. ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. अब नई खबर यह है कि शादी के बाद ये कपल मुंबई में अपने करीबियों को एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी देगा. करीबी सूत्र के हवाले से एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "शादी को लेकर रणवीर और दीपिका काफी खुश हैं. दोनों ने इटली में शादी का फैसला किया है. शादी समारोह को बेहद निजी रखा गया है. मेहमानों की लिस्ट में परिजनों के अलावा बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे." रिपोर्ट के मुताबिक, "इटली से लौटने के बाद रणवीर और दीपिका 1 दिसंबर को इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में शानदार पार्टी देंगे. ग्रैंड हयात में पार्टी होगी, जिसमें समूचा बॉलीवुड शामिल होगा." हालांकि दीपिका और रणवीर कहां शादी करेंगे अभी तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement

सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी कई फिल्मों में पसंद की गई है. ऑफ स्क्रीन के साथ-साथ दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी लाजवाब है, लेकिन सैफ नहीं चाहते कि वे कभी करीना के साथ किसी फिल्म में नजर आएं. एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने इसका कारण भी बताया है. उन्होंने कहा है- मैंने हालिया सालों में करीना के साथ काम करने के ऑफर्स को न कहा है. मैं  अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच सीमाएं बरकरार रखना चाहता हूं. हालांकि, अब ये लाइन्स धंधुली हो रही हैं.

Box Office Collection: बधाई हो ने पहले हफ्ते ही बना दिए ये 5 रिकॉर्ड!

शायद आयुष्मान खुराना के करियर का गोल्डन पीरियड चल रहा है. दो साल के अंदर बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन के बाद अब बधाई हो के जरिए उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जादुई सफलता का चौका जड़ दिया है. छह साल पहले "विक्की डोनर" लेकर बॉलीवुड में आया ये अभिनेता लीक से हटकर बनी मनोरंजक फिल्मों के जरिए सफलताएं गढ़ रहा है. बधाई हो के उल्लेखनीय बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नीचे पढ़ सकते हैं.

आलिया की नजर में कियारा और जैकलीन सिद्धार्थ की परफेक्ट गर्लफ्रेंड

करण जौहर कॉफी विद करण का छठा सीजन लेकर आ चुके हैं. चैट शो के पहले दिन ही उन्होंने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को बुलाया. इस दौरान दोनों से पर्सनल फ्रंट पर सवाल पूछे. शो के रैपिड फायर राउंड में करण ने आलिया से सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए सुटेबल गर्ल के बारे में पूछा. करण ने आलिया से पूछा- वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ किसे देखना चाहते हैं? आलिया ने इस सवाल पर कियारा आडवाणी का नाम लिया. इसी राउंड में आगे उनसे पूछा गया कि जैकलीन फर्नांडिस के साथ किसे देखना पसंद करेंगी. आलिया ने जवाब में कहा- ''अगर सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी नहीं बन पाती है तो वे जैकलीन को सिद्धार्थ के साथ देखना चाहेंगी.''

Advertisement

क्या बिना मुहूर्त के हो रही है रणवीर-दीपिका की शादी?

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की डेट पर आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है. दोनों कलाकारों ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की. सूत्रों के मुताबिक दोनों हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करेंगे. गौर करने वाली बात ये है कि दोनों बिना मुहूर्त के शादी करने जा रहे हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement