Advertisement

Film Wrap: बेटे के डेब्यू पर बोले आमिर, श्रीसंत के मीम्स वायरल

आमिर खान ने पहली बार अपने बेटे जुनैद के बॉलीवुड में डेब्यू पर बात की है. दूसरी ओर बिग बॉस के घर में श्रीसंत ने जो मास्टर स्ट्रोक मारा है, उस पर जबर्दस्त मीम्स बन रहे हैं. जानिए बॉलीवुड और टीवी की ऐसी ही बड़ी खबरें.

बेटे के साथ आमिर खान बेटे के साथ आमिर खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

जानिए बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें.

बॉलीवुड में बेटे की एंट्री पर क्या सोचते हैं आमिर? पहली बार बताया

दीपावली के जश्न के बीच यशराज कैम्प की फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" की महा रिलीज है. इस बार यशराज कैम्प की फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी.

बिग बॉस में श्रीसंत के यॉर्कर से गिरे हैप्पी क्लब के विकेट

Advertisement

बिग बॉस में सोमवार को हुए नॉमिनेशन में श्रीसंत ने मास्टरस्ट्रोक खेला. उन्होंने घर के 7 कंटेस्टेंट्स का नाम नॉमिनेशन में डाला. बाद में 3 सदस्यों को सुरक्षित होने का मौका मिला. लेकिन हैप्पी क्लब के सारे मेंबर्स नॉमिनेट हो गए. रोमिल चौधरी, सुरभि राणा, सोमी खान और दीपक ठाकुर में से कोई एक इस हफ्ते शो से बाहर होगा. श्रीसंत की इस स्ट्रैटिजी ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है. सोशल मीडिया पर श्रीसंत के शानदार यू-टर्न पर ढेरों मीम्स वायरल हो रहे हैं.

विकास गुप्ता ने खाई कसम, नहीं करेंगे शिल्पा शिंदे संग दोबारा काम!

बिग बॉस 11 में घर के अंदर शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच झगड़ा साफ देखने को मिला. शिल्पा ने जहां शो जीता तो वहीं विकास गुप्ता को मास्टरमाइंड का खिताब मिला.

Advertisement

भजन गायक विनोद अग्रवाल का निधन, लंबे समय से थे बीमार

मशहूर भजन गायक विनोद अग्रवाल का मथुरा के अस्पताल में निधन हो गया है. मंगलवार सुबह 4 बजे उन्होेंने अंतिम सांस ली.

क्यों बिग बॉस 12 की कमजोर कंटेस्टेंट बनीं दीपिका? ये हैं 5 वजहें

'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जब बिग बॉस-12 में आईं तो उन्हें शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना गया. टीवी बहू का हिट रोल निभाकर पॉपुलर हुईं दीपिका की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है. वे शुरुआती 2 हफ्तों में मजबूत शख्सियत बनकर उभरीं, जिसके बाद कयास लगने लगे कि दीपिका सीजन 12 की विनर बन सकती हैं. लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ रहा है, दीपिका कमजोर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement