Advertisement

Film Wrap: स‍ितारों ने मनाई दुर्गा पूजा, श्रीसंत के सपोर्ट में गौहर

फिल्मी दुन‍िया और टेलिव‍िजन में इन खबरों ने मचाई हलचल, पढें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

किरण राव-श्रीसंत किरण राव-श्रीसंत
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

फिल्मी दुन‍िया और टेलिव‍िजन में इन खबरों ने मचाई हलचल, पढें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

दुर्गा पूजा में मां किरण संग पहुंचे आमिर खान के बेटे आजाद

आमिर खान इन द‍िनों 8 नवंबर को र‍िलीज हो रही अपनी फिल्म "ठग्स ऑफ ह‍िंदोस्तान" में व्यस्त हैं. लेकिन उनके बेटे आजाद नवरात्रि की पूजा में मां के साथ पहुंचे. मुंबई में आमिर के छोटे बेटे आजाद को किरण राव संग दुर्गा पूजा पंडाल में स्पॉट किया गया.

Advertisement

भाई साजिद पर यौन उत्पीड़न का आरोप, अब ट्विटर ट्रायल से फराह को लग रहा डर

मीटू अभियान के तहत महिलाओं की ओर से यौन दुर्व्यवहार और गलत आचरण के आरोप लगाए जाने के बाद साजिद खान को हाउसफुल 4 के निर्देशन से पीछे हटना पड़ा. हालांकि आरोपों में भाई का नाम सामने आने के बाद उनकी फराह खान ने भी मामले पर सफाई दी और अपना पक्ष रखा. मुंबई में एक बुक लॉन्चिंग में फराह ने कहा, "मुझे किसी के भी साइकोपने से डर लगता है, फिर चाहे वो औरत हो या फिर कोई आदमी जो किसी भी लड़की से बात कर रहा है. मैं भी ऐसी लड़की से बात करते हुए डरूंगी." उन्होंने कहा, "वो ऑनलाइन मीडिया ट्रायल से भी बहुत डरती हैं. मुझे जिस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है, वो है आसानी से किसी को जज कर लेना और उसे पल भर में दोषी करार दे सजा सुना देना. ट्वीटर पर तो हर घंटे ट्रायल होता है."

Advertisement

लालकिले की रामलीला: रावण के रोल में शहबाज खान, बिंदु बने हैं हनुमान

रामलीला का मंचन इन द‍िनों देश के हर छोटे-बड़े इलाकों में किया जा रहा है. लेकिन इन सब में सबसे मशहूर है द‍िल्ली के लाल किले में होने वाली रामलीला. इस बार भी लाल किला की रामलीला में स‍िने और राजनीत‍ि जगत के कई द‍िग्गज अभिनय कर रहे हैं. इस रामलीला का मंचन लवकुश रामलीला की ओर से लाल किला मैदान में किया जा रहा है.

BB12: श्रीसंत ने दीपक के नाम पर थूका, गौहर खान ने किया सपोर्ट

श्रीसंत ने सीक्रेट रूम से वापस आने के बाद बिग बॉस हाउस में जंग छेड़ दी थी. वे पहले से ज्यादा एग्रेसिव होकर लौटे हैं. प‍िछले दि‍नों लग्जरी बजट टास्क के दौरान उन्होंने दीपक ठाकुर के नाम पर थूका. जिसके बाद से सभी घरवाले उनके खिलाफ हो गए हैं. इस बात पर ब‍िग बॉस के घर में जमकर हंगामा हुआ. घर बाहर फैंस ने भी इसका व‍िरोध किया. लेकिन बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान ने श्रीसंत का सपोर्ट किया है.

#MeToo के लपेटे में अनु मल‍िक, श्वेता के आरोपों को किया खार‍िज

गायक अनु मलिक ने गायिका श्वेता पंडित द्वारा उनके ऊपर लगाए यौन-उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है. अनु मलिक के वकील जुल्फिकार मेमन ने कहा, "मेरे मुवक्किल पर लगाए आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं. इसलिए इन आरोपों को स्पष्ट तरीके से खारिज किया जाता है. मेरे मुव्वकिल 'मी टू' आंदोलन का सम्मान करते हैं, लेकिन चरित्र खराब करने के मकसद से इस आंदोलन का इस्तेमाल करना निंदनीय है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement