Advertisement

बमन सेक्‍स कॉमेडी में कंफर्टेबल नहीं

जाने माने बॉलीवुड एक्‍टर बमन ईरानी 'लगे रहो मुन्ना भाई' और '3 ईडीयट्स' जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अश्लील कॉमेडी का हिस्सा होना फूहड़ लगता है.

actor Boman Irani actor Boman Irani
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

जाने माने बॉलीवुड एक्‍टर बमन ईरानी 'लगे रहो मुन्ना भाई' और '3 ईडीयट्स' जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अश्लील कॉमेडी का हिस्सा होना फूहड़ लगता है. फिल्‍मों में आने से पहले इन हस्तियों का काम था..

जब इस स्‍टार से पूछा गया क्या वह सेक्‍स कॉमेडी करने के इच्छुक हैं? जवाब में 54 साल के बमन ने कहा, 'मुझे सेक्‍स कॉमेडी वाली फिल्में करना भद्दा लगता है. मैं 'ग्रैंड मस्ती' या 'क्या कूल हैं हम' जैसी फिल्मों के खिलाफ नहीं हूं. बस ऐसा है कि मैं उनमें काम करने को लेकर सहज नहीं हूं. मैं नहीं जानता कि मैं इस तरह की फिल्‍मों में कैसे एक्टिंग करूं. बोमन इरानी के बेटे पर घोटाले का आरोप

Advertisement

बमन फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आएंगे. इससे पहले वह फराह के साथ उनकी फिल्म 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी' में काम कर चुके हैं. उनका कहना है कि उन्हें फराह के साथ काम करना अच्छा लगता है. बमन ने कहा, 'मुझे फराह पसंद हैं. वह बहुत अच्छी इंसान हैं और मुझे उनके साथ काम करने में मजा आता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement