Advertisement

पहली ही डेट पर पत्नी को शादी के लिए बोमन ने किया था प्रपोज, मिला था मजेदार जवाब

बोमन ईरानी की लव लाइफ ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहती है लेकिन अब खुद बोमन ने इस बारे में खुलकर लिखा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है. बोमन ने बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी को पहली ही डेट में प्रपोज कर दिया था वो भी शादी के लिए

बोमन ईरानी अपनी पत्नी के साथ बोमन ईरानी अपनी पत्नी के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

बोमन ईरानी का बॉलीवुड करियर शानदार रहा है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. उनका हर किरदार फैंस के दिल में घर करता है. लेकिन जिस बोमन ईरानी को बतौर अभिनेता जाना जाता है, असल में उनकी जिंदगी का दायरा इससे कहीं ज्यादा है. उनकी एक जिंदगी एक्टिंग से पहले की भी है. बोमन ईरानी जब एक्टर बने भी नहीं थे तब उनकी शादी Zenobia से हो गई थी. उनकी शादी को 35 साल हो गए हैं.

Advertisement

बोमन को हुआ था एकतरफा प्यार

बोमन ईरानी की लव लाइफ ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहती है लेकिन अब खुद बोमन ने इस बारे में खुलकर लिखा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने Humans of Bombay को एक लंबा इंटरव्यू दिया था. बोमन ने बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी को पहली ही डेट में प्रपोज कर दिया था वो भी शादी के लिए. बोमन लिखते हैं- पहले ये एक एकतरफा प्यार था. Zenobia मेरी वेफर शॉप पर आती थीं. उन से बात कर मेरा दिन बन जाता था. फिर उन्होंने लगातार आना शुरू कर दिया. मुझे पता चल गया था कि उन्होंने भी मुझे पसंद करना शुरू कर दिया है. आखिर किसको इतने सारे वेफर चाहिए होंगे.

पहली डेट पर शादी के लिए प्रपोज

Advertisement

फिर बोमन इस बात का भी खुलासा करते हैं कि उनकी पहली डेट काफी अलग थी. उन्होंने आज की पीढ़ी की तरह शादी के बारे में पूछने में ज्यादा टाइम बर्बाद नहीं किया. उन्होंने पहली ही डेट पर शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. उन्होंने लिखा- जब उनके एग्जाम खत्म हो गए, हम हमारी पहली डेट पर गए. हमे मेन्यू भी नहीं मिले थे और मैंने शादी के लिए प्रपोज कर दिया. मैंने बोल दिया था कि हमे शादी कर लेनी चाहिए. मुझे ज्यादा पहचाने की जरूरत नहीं थी. मुझे पता था कि वो मेरे लिए बनी हैं. लेकिन उन्होंने जो कहा वो हैरान करने वाला था. उन्होंने कहा हां बिल्कुल क्यों नहीं. लेकिन रुको मैं अपना छाता तो भूल ही गई.

सोशल डिस्टेंसिंग में प्यार भी होगा इकरार भी होगा, इस सीरीज से समझें पूरा फंडा

दिशा वकानी के माता पिता भी थे तारक मेहता का हिस्सा, इस एपिसोड में दिखे

कुछ ऐसी ही थी बोमन ईरानी की पहली डेट जहां उन्होंने तो शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन Zenobia ने उनकी बात को ही टाल दिया. वैसे अब जब उनकी शादी को 35 साल हो गए हैं, ऐसे में बोमन ईरानी के पास उनसे जुई कई यादे हैं. वो बताते हैं कि एक बार जब वो एक शो का हिस्सा बनने जा रहे थे तब उनके मैनेजर को पता चला कि शो का बजट ज्यादा है. ऐसे में बोमन ने अपनी पत्नी से सलाह मांगी अगर उन्हें ज्यादा फीस चार्ज करनी चाहिए या नहीं, इस पर उनकी पत्नी ने ऐसा करने से मना कर दिया था क्योंकि उनके मुताबिक वो कॉन्ट्रैक्ट पहले ही साइन कर चुके थे. इसी किस्से को याद कर बोमन कहते हैं कि उनकी पत्नी बिजनेस में बुरी हो सकती हैं लेकिन दिल की साफ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement