रेलवे पुलिस को दी गई उन्नाव स्टेशन बम से उड़ाने की धमकी

यूपी के उन्नाव रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी उन्नाव की रेलवे पुलिस के फोन पर दी गई, जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया.

Advertisement
जांच में स्टेशन पर कोई बम नहीं मिला जांच में स्टेशन पर कोई बम नहीं मिला

अमरेश सौरभ / अभिषेक रस्तोगी

  • लखनऊ,
  • 11 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

यूपी के उन्नाव रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी उन्नाव की रेलवे पुलिस के फोन पर दी गई, जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में बीडीएस टीम और भारी तादाद में पुलिस बल स्टेशन पहुंचा और जांच शुरू की, हालांकि स्टेशन पर कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद जाकर सबने राहत की सांस ली.

Advertisement

स्टेशन की हुई सघन तलाशी
रविवार दोपहर को उस वक्त उन्नाव रेलवे पुलिस के होश उड़ गए, जब उनके नंबर पर एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया और 10 मिनट में उन्नाव स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत स्टेशन को खाली कराया गया. मौके पर बम निरोधी दस्ता भी पहुंच गया. भारी तादाद में पहुंची पुलिस ने पूरे स्टेशन का एक-एक कोना खंगाला लिया, लेकिन वहां कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिल, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

धमकी देने वाले पर लगेगा रासुका
रेलवे पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मुताबिक रविवार को एसओ जीआरपी उन्नाव के फोन पर किसी ने कॉल कर 10 मिनट में स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद वहां सघन जांच कराई गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि जिस नंबर से फोन आया, उसका पता लगा लिया गया है और आरोपी की तालाश की जा रही है. आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement