Advertisement

अफवाह थी लखनऊ शताब्दी में बम की खबर, तलाशी में कुछ नहीं मिला, ट्रेन रवाना

अभी पठानकोट एयरबेस में पांचवें आतंकी का सस्पेंस खत्म भी नहीं हुआ था कि लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में बम की खबर आ गई. ट्रेन को गाजियाबाद में ही रोक लिया गया. 

गाजियाबाद और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी चलाया सर्च ऑपरेशन गाजियाबाद और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी चलाया सर्च ऑपरेशन
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के अगले ही दिन रविवार सुबह लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में बम की खबर आई. ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6.10 बजे रवाना होती है. गाजियाबाद पहुंचते-पहुंचते ट्रेन में बम की खबर फैल गई. ट्रेन को तुरंत गाजियाबाद में ही रोक लिया गया. हालांकि करीब 2 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद ट्रेन में कुछ नहीं मिला. ट्रेन को 7.42 बजे रवाना कर दिया गया.

Advertisement

इससे पहले डॉग स्क्वायड ने पूरी ट्रेन में छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला. बम निरोधक दस्ता भी मौजूद रहा.

रेलवे PRO ने बताई अफवाह
जानकारी के मुताबिक मुंबई एटीएस ने उत्तर रेलवे को बम की खबर दी थी. हालांकि उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने इसे अफवाह बताया है और कहा है कि ट्रेन की तलाशी ली जा रही है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. गाजियाबाद और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी खोजबीन जारी है. ट्रेन के लखनऊ पहुंचने का समय दोपहर बाद 12.40 बजे है.

पीआरओ ने बताया कि जैसे ही तलाशी अभियान पूरा होगा और बम निरोधक दस्ते से क्लीयरेंस मिल जाएगा, ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement