Advertisement

अफवाह निकली जेट की 5 फ्लाइट में बम की खबर

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम धमाकों के मद्देनजर देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. इस बीच जेट एयरवेज की दिल्ली से उड़ान भरने वाली 5 विमानों में बम की सूचना के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

विमान में बम की सूचना के बाद अलर्ट विमान में बम की सूचना के बाद अलर्ट
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम धमाकों के मद्देनजर देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. इस बीच जेट एयरवेज की दिल्ली से उड़ान भरने वाली 5 विमानों में बम की सूचना के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. लेकिन पांचों विमान लैंड कर चुके हैं और तलाशी के बाद कोई बम नहीं पाया गया.

Advertisement

फोन कॉल के बाद अलर्ट
डीसीपी एयरपोर्ट के मुताबिक 5 विमानों में बम को लेकर कॉल आई थी. जेट एयरवेज के इन सभी उड़ानों का समय 4 से 5 बजे के बीच का बताया गया था.

देहरादून एयरपोर्ट खाली कराया गया था
इस बीच जेट एयरवेज की मुंबई-देहरादून फ्लाइट में बम की सूचना के बाद देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट खाली करा लिया गया था. सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट से सभी यात्रियों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement