Advertisement

छेड़छाड़ के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सफाई करने की सजा

पुलिस का कहना है कि ठाणे में बीते साल दशहरे के जुलूस में इन चारों ने शराब के नशे में महिलाओं से छेड़छाड़ की थी और मना करने पर एक आदमी पर हमला किया था.

छेड़छाड़ के आरोपियों को सड़क साफ करने की सजा छेड़छाड़ के आरोपियों को सड़क साफ करने की सजा
लव रघुवंशी
  • मुंबई,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को छेड़छाड़ व हत्या का प्रयास करने के चार आरोपियों को अपनी तरह की एक अनोखी सजा सुनाई. ठाणे के इन चारों आरोपियों को पुलिस की निगरानी में अगले छह महीने तक हर हफ्ते सार्वजनिक सड़क साफ करने का अदालत ने आदेश दिया. इसके बाद इन पर से पुलिस मामला हटा लेगी.

चारों आरोपियों के नाम अंकित जाधव, सुहास ठाकुर, मिलिंद मोरे और अमित अधाक्ले हैं. इन्होंने अपने खिलाफ दर्ज छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास के मामले को हटाने के लिए बंबई उच्च न्यायालय की शरण ली थी.

Advertisement

नशे में की थी छेड़छाड़
पुलिस का कहना है कि ठाणे में बीते साल दशहरे के जुलूस में इन चारों ने शराब के नशे में महिलाओं से छेड़छाड़ की थी और मना करने पर एक आदमी पर हमला किया था.

इन चारों की दलील थी कि उन्होंने मामले को शिकायकर्ताओं के साथ बातचीत से सुलझा लिया है.

न्यायाधीश आर.वी. मोरे और न्यायाधीश वी.एल. अचिलिया की पीठ ने कहा कि अदालत मामला खत्म कर देगी लेकिन इससे पहले इन चारों को सामुदायिक सेवा करनी होगी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement