Advertisement

सलमान खान 'हिट एंड रन' केस की अब सुनवाई 30 जुलाई को

सलमान खान 'हिट एंड रन' केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले की अंतिम सुनवाई की तारीख 30 जुलाई तय की है.

Salman khan Salman khan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

सलमान खान 'हिट एंड रन' केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले की अंतिम सुनवाई की तारीख 30 जुलाई तय की है.

इस मामले में 8 मई को सलमान खान को जमानत मिलने के बाद सुनवाई की तारीख कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है. लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले की अंतिम सुनवाई की तारीख 30 जुलाई तय की है. इस बात की जानकारी ANI ने ट्विटर पर दी है.

Advertisement

 

इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से समान खान की अपील में वकील अर्पणा द्वारा हस्तक्षेप करने की याचिका को भी खारिज कर दि‍या है.

गौरतलब है कि सलमान खान के खिलाफ 2002 से जुड़े ‘हिट एंड रन’ मामले में 6 मई को 13 साल बाद सजा का ऐलान किया गया था. इस केस में सलमान खान को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के मामले में पांच साल की सजा सुनाई थी. लेकिन बाद में सलमान को इस मामले में 8 मई को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement