Advertisement

IFFI: श्रीदेवी को याद कर रोए बोनी, कहा- समझ ही नहीं आया क्या हुआ

दिवंगत पत्नी श्रीदेवी को याद कर भावुक हो गए बोनी कपूर. वे मंच पर अपने आंसू नहीं रोक पाए.

इवेंट के दौरान बोनी कपूर और जाह्नवी इवेंट के दौरान बोनी कपूर और जाह्नवी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में बोनी कपूर और उनकी बेटी व अभ‍िनेत्री जाह्नवी कपूर ने श‍िरकत की. इस दौरान बोनी अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी को याद कर भावुक हो गए. वे मंच पर अपने आंसू नहीं रोक पाए.

इवेंट के दौरान जब बोनी से श्रीदेवी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो बोनी भावुक नजर आए. एक रिपोर्टर ने उनसे श्रीदेवी के निधन के बाद उनके चारों बच्‍चों के करीब आने के बारे पूछा. इसका जवाब देते हुए बोनी ने कहा, ''मैं एक ऐसे दौर से गुजरा हूं, जहां मैं समझ ही नहीं पाया कि मेरे साथ क्‍या हो रहा है. ऐसे में मेरे बच्‍चों एक साथ आए और इस बात ने मुझे काफी हिम्‍मत दी. मैं इससे ज्‍यादा शायद नहीं मांग सकता था. दुनिया में माता पिता के लिए सबसे बढ़कर अपने बच्चे होते हैं. इस दुखद घड़ी के बाद अपने बच्‍चों को साथ आता हुआ देखना जैसे किसी दवा की तरह था.''

Advertisement

बोनी ने बताया कि इस इवेंट में अर्जुन को भी शामिल होना था, लेकिन वे एक खास कारण से नहीं आए. दरअसल, अर्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए एक अलग लुक अपनाया है, जिसे वे बिना निर्मता-निर्देशक की इजाजत के रिवील नहीं कर सकते. इस इवेंट आते तो उनका ये लुक जग जाहिर हो जाता. इसीलिए वे नहीं आए. अर्जुन तभी इसी लुक को सामने लाएंगे, जब उनके निर्माता चाहेंगे.

बोनी ने कहा- मैंने काफी कोश‍िश की कि अर्जुन इस इवेंट में आएं.  मैंने उनके निर्माता से भी बात की, लेकिन जब मुझे समझाया गया तो उनकी बात उचित लगी. वे यहां छिपकर नहीं बैठ सकते थे.

बता दें कि इसी साल 24 फरवरी को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था. वह दुबई में अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं. शादी के बाद श्रीदेवी होटल के एक कमरे में मृत पाई गई थीं. श्रीदेवी की दो बेटियां हैं खुशी और जाह्नवी कपूर. जबकि बोनी कपूर की पहली पत्‍नी का निधन कैंसर के चलते हुए था. अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर उनके बच्चे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement