Advertisement

स्टाफ को कोरोना निकलने के बाद जाह्नवी कपूर समेत परिवार का हुआ टेस्ट, आई रिपोर्ट

बोनी कपूर ने लिखा, हमारा 14 दिनों का होम क्वारनटीन पीरियड भी खत्म हो चुका है और अब हम एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. बोनी कपूर ने अपने इस ट्वीट में बीएमसी और मुंबई पुलिस को टैग किया है.

बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर बोनी कपूर के हाउस हेल्प स्टाफ के एक शख्स को पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद फैन्स उनकी और जाह्नवी-खुशी की सेहत को लेकर काफी चिंतित हो गए थे. सुरक्षा की दृष्टि से बोनी कपूर, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर और उनके पूरे परिवार को होम क्वारनटीन किया गया था.

लेकिन तकरीबन 2 हफ्ते पूरे होने के बाद बोनी कपूर ने ट्वीट करके फैन्स के साथ ये गुड न्यूज साझा की है कि उनके परिवार में सभी कोरोना टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं. बोनी ने ट्वीट कर लिखा, "ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं और मेरी बेटियां कोरोना निगेटिव पाई गई हैं. हमारे स्टाफ के तीन लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वो भी रिकवर कर चुके हैं और अब कोरोना निगेटिव हैं."

Advertisement

जब टूरिस्ट प्लेस बना रामायण का सेट, कलाकारों के दर्शन करने आते थे लोग

कोरोना: 2-3 दशक पीछे हो जाएगा बॉलीवुड, फूलों के जरिए होंगे किसिंग सीन?

बोनी कपूर ने लिखा, "हमारा 14 दिनों का होम क्वारनटीन पीरियड भी खत्म हो चुका है और अब हम एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं." बोनी कपूर ने अपने इस ट्वीट में बीएमसी और मुंबई पुलिस को टैग किया है. उनके इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है और फैन्स ने कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखे हैं. बता दें कि बोनी के स्टाफ के शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके सभी फैन्स काफी चिंतित हो गए थे.

बता दें कि बोनी कपूर के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स वाले घर पर डोमेस्टिक हेल्प देने वाले चरण साहू में कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद उन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया था और आइसोलेशन में रखा गया. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद बोनी ने सोसायटी अथॉरिटीज को सूचित किया जिन्होंने बीएमसी को इसकी जानकारी दी. तत्काल ही बीएमसी और स्टेट गवर्मेंट अथॉरिटीज सक्रिय हो गईं और साहू को क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement