Advertisement

एक गुल्लक यादों की...

यादों के इस गुलदस्ते में मनीषा ने प्रयोग करने का जोखिम लिया है. कभी कविता तो कभी कहानी तो कभी डायरी के पन्ने के तौर पर अपनी बात कहने की कोशिश की है. इस लिहाज से उनकी किताब एक सराहनीय कोशिश है.

जिंदगी की गुल्लक बुक का कवर जिंदगी की गुल्लक बुक का कवर
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

किताब-जिंदगी की गुल्लक
लेखिका-मनीषा श्री
प्रकाशन-एपीएन पब्लिकेशंस
मूल्य-150 रुपये.

वो भी क्या दिन थे...बचपन के...हम सब अपने बचपन से लेकर बड़े होने के किस्सों को कुछ ऐसे ही संजोये रखते हैं. अपना बचपन साथ लेकर घूमते हैं चाहे दुनिया के किसी भी हिस्से में क्यों ना रहें. यादों की एक गुल्लक सी हमेशा साथ रहती है. जेब खर्च के लिए मिले पैसे तो कब के खत्म हो चुके होते हैं. लेकिन यादों की वो पूंजी इस गुल्लक में हमेशा बनी रहती है.

Advertisement

मलेशिया में रह रहीं लेखिका मनीषा श्री की किताब जिंदगी की गुल्लक भी यादों का एक ऐसा ही कोलाज है. जिंदगी की कतरनें हैं...रंग बिरंगी तो कभी सोचने के लिए मजबूर करने वाली. लिखने वाले का मकसद क्या होता है. वो लिखने के बहाने खुद को जीता है और अगर पढ़ने वाला इन यादों में अपना अक्स तलाशने लगे तो यकीनन लेखक की कामयाबी है. इस लिहाज से मनीषा श्री की जिंदगी की गुल्लक निश्चित तौर पर अपनी बात बिना शोर शराबे के चुपके से कानों में कह जाती है.

यादों के इस गुलदस्ते में मनीषा ने प्रयोग करने का जोखिम लिया है. कभी कविता तो कभी कहानी तो कभी डायरी के पन्ने के तौर पर अपनी बात कहने की कोशिश की है. इस लिहाज से उनकी किताब एक सराहनीय कोशिश है. सरल लिखना दुनिया का सबसे जटिल काम है. लेकिन किताब पढ़ने से ये अहसास होता है कि मनीषा ने वाकई इस जटिलता का निर्वाह बड़ी सरलता से किया है.

Advertisement

नदी की कहानी कविता की शक्ल में आती है तो दहेज जैसे मुद्दे पर अपनी बात वो बेबाकी से रखती हैं. इसमें मां का दर्द भी है और बेटी की पीड़ा भी. स्त्री होने पर जिस भेदभाव का दंश झेलना पड़ता है उसकी कसक है तो सपनीली दुनिया का मीठा अहसास भी है. यादों के इस पिटारे में कभी सहेली के जरिए बात कही गई है तो कभी किसी मुददे के बहाने. लेकिन हर कहीं लेखिका की छटपटाहट किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की रही है. थोंपने की कोशिश नहीं है. लेकिन एक विमर्श जरूर उभर कर आया है. जो सुघड़ है कई बार उसमें शिल्प का वो सौंदर्य उभर कर नहीं आता जो देखकर ही हमें उसकी खूबसूरती का अहसास करा दे.

कई बार अनगढ़ प्रतिमाएं ज्यादा आनंद देती हैं. मनीषा श्री की किताब में ये अनगढ़ता कई बार झलकती है. लेकिन अनगढ़ता का यही आनंद इस किताब की खासियत है. लेखिका की ये पहली किताब है. जिस लेखन शैली के जरिए उन्होंने प्रयास किया है वो निश्चित रूप से सराहनीय है. उम्मीद की जानी चाहिए कि जो गुल्लक है कल वो संदूक में बदल जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement