Advertisement

...तो हरभजन सिंह भी हो जाते फिक्स!

क्रिकेट से काली कमाई करने वालों की बुरी नजर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर भी थी. पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर है कि सटोरिये हरभजन सिंह को भी फिक्स करने की कोशिश में थे. 

हरभजन सिंह हरभजन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2013,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

क्रिकेट से काली कमाई करने वालों की बुरी नजर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर भी थी. पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर है कि सटोरिए हरभजन सिंह को भी फिक्स करने की कोशिश में थे.  इसके लिए विंदू दारा सिंह का इस्तेमाल किया गया था.

बुकी संजय जयपुर के कहने पर विंदू ने भज्जी के पास जाने कोशिश भी की थी. सूत्रों की मानें, तो वह अपने मकसद को पूरा करने के करीब पहुंच गया था. हालांकि स्पॉट फिक्सिंग पर दिल्ली पुलिस के खुलासे और सट्टेबाजी को लेकर मुंबई पुलिस की मुहिम के कारण ऐन मौके पर सट्टेबाजों का यह खेल बिगड़ गया.

Advertisement

गुरुनाथ मयप्पन ने लगाया 9 मैचों पर सट्टा
इस बीच, फिक्सिंग प्रकरण को लेकर खुलासों का दौर जारी है. मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गुरुनाथ मयप्पन ने खुलासा किया है कि उसने 9 मैचों पर सट्टा लगाया था, जिसमें उसे 1 करोड़ का नुकसान हुआ. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान गुरुनाथ ने सट्टा लगाने की बात मानी. गुरुनाथ ने बताया कि इन 9 मैचों में से 4 बार उसे फायदा हुआ, वहीं 5 बार नुकसान उठाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, गुरुनाथ को चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, राजस्थान और पुणे के मैच पर लगाए सट्टे में नुकसान हुआ था.

इस्तीफा नहीं देंगे BCCI अध्यक्ष एन श्रीनिवासन
'कुर्सी प्रेम' का बेमिसाल उदाहरण पेश करते हुए एक बार फिर बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने अपने इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया. कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में श्रीनिवासन ने साफ कह दिया कि वो इस्तीफा देने वाले नहीं हैं.  अपने दामाद गुरुनाथ मयप्‍पन पर लगे आरोपों को लेकर कहा, 'सारे आरोपों की निष्‍पक्ष जांच कराऊंगा. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने गुरुनाथ मयप्‍पन को सस्‍पेंड कर दिया है. रही बात मयप्‍पन की नियुक्ति को लेकर, तो इसमें मेरा कोई रोल नहीं है. साथ ही बीसीसीआई बिना डरे कार्रवाई करेगी.'

Advertisement

गरुनाथ मयप्पन पर आजीवन प्रतिबंध
इससे पहले, विवादों में घिरी बीसीसीआई ने चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस में उनकी भूमिका पर जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया, जबकि CSK ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है.  अब वे क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

कौन है गुरुनाथ मयप्पन?
35 साल के मयप्पन चेन्नई के रहने वाले हैं. श्रीनिवासन की बेटी रूपा से उन्होंने प्रेम विवाह किया था. श्रीनिवासन ने अंतरजातीय शादी का विरोध किया था. बताया जाता है कि मयप्पन को पढ़ाई के दौरान स्कूल से निकाल दिया गया था. मयप्पन को बेहद अंधविश्वासी माना जाता है. वे गोल्फ के शौकीन हैं. इसके अलावा गुरुनाथ मयप्पन 9 करोड़ के यॉट के मालिक हैं. वे रियल एस्टेट का भी काम करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement