Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्स पर डोमेस्टि‍क हेल्पर्स के साथ बदसलूकी के लगे आरोप

पॉपुलर ऑनलाइन डोमेस्टिक हेल्पर देने वाली एक कंपनी ने बड़ा फैसला लेते हुए बी-टाउन स्टार्स के घर में अपने कर्मचारियों को भेजने से मना कर दिया है.

BookMyBai.com BookMyBai.com
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

एक पॉपुलर ऑनलाइन डोमेस्टिक हेल्प, मेड मुहैया कराने वाली वेबसाइट BookMyBai.com ने कई शिकायतें मिलने के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को सर्विस देने से इनकार कर दिया है. इस स्टार्टअप ने कई एक्ट्रसेज पर मेड्स के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. वेबसाइट के को-फाउंडर अनुपम सिंहल ने अपने ब्लॉग में 20 से ज्यादा सेलेब्रिटीज पर ऐसे आरोप लगाए है.

अपने कर्मचारियों से कई हस्तियों से दुर्व्यवहार के बारे में शिकायतें मिलने के बाद मुम्बई, पुणे, बंगलुरु और कोलकाता चार मुख्य शहरों में मेड मुहैया कराने वाली वेबसाइट BookMyBai.com ने अपने कुछ कर्मचारियों के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट का हवाला देते हुए देश भर में सभी मशहूर बॉलीवुड हस्तियों के ऊपर बैन लगा दिया है.

Advertisement

रात 3 बजे आलिया को नशे में पिक करने पहुंचा ड्राइवर, पढ़े क्या हुआ बवाल

कंपनी के को-फांउडर अनुपम सिंहल ने शनिवार को एक ब्लॉग के जरिए कंपनी के इस फैसले की घोषणा की. BookMyBai.com ने बॉलीवुड की कई हस्तियों के साथ बहुत काम किया है और उन्हें मुंबई जैसे बड़े शहर और अन्य शहरों में अच्छी घरेलू मदद की है. अनुपम ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि अब हम किसी सेलेब्स को डोमेस्टिक हेल्प नहीं देंगे.

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए 5 सेलिब्रिटी के बारे में डिटेल में लिखा, 'सेलेब्स मेड के साथ गालीगलौच और मारपीट करते हैं. पर्सनल इमरजेंसी में छुट्टियां न देना, अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में ना जाने देना और खाना और मुआवजा न देने जैसी शिकायतें मिली हैं. मुंबई में सेलेब्रिटीज के साथ काम करना किसी खतरे से कम नहीं है.'

Advertisement

हाफ गर्लफ्रेंड ट्रेलर: अर्जुन की 'हाफ गर्लफ्रेंड' दोस्त से ज्यादा, गर्लफ्रेंड से कम!

अनुपम सिंहल ने कहा कि कंपनी ने विचार करने के बाद इस फैसले को लिया है. पिछले कुछ महीनों में, कंपनी के पास सेलेब्स की मेड और नौकरों के साथ मिसबिहेव की शिकायतें आई हैं. सेलेब्रिटीज को लगता है कि उनके पास पैसा और पावर है, इसलिए वो अपने घर में काम करने वालों के साथ कुछ भी कर सकते हैं, जो गरीबी और डर के कारण अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार की रिपोर्ट नहीं करते हैं.

इस खास लोकेशन पर शूट करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी हाफ गर्लफ्रेंड

अनुपम के मुताबिक अब कंपनी बॉलीवुड स्टार्स को हेल्पर मुहैया नहीं करेंगे बजाय इसके कंपनी अब भरोसेमंद ग्राहकों को अपनी सेवाएं देने का फैसला लिया है. डोमेस्टिक हेल्प, मेड मुहैया कराने वाली वेबसाइट BookMyBai.com के को-फांउडर अनुपम सिंहल से जब पूछा गया कि उनकी कंपनी कैसे पहचान लेती है कि कौन सेलिब्रिटी है और कौन ग्राहक है तो उनकी कहना था कि वे आमतौर पर स्टार्स को उनके नाम और उनके मेल से पहचान लेते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement