Advertisement

गुजरात: BSF ने जब्त की एक पाकिस्तानी बोट, दो को पकड़ा

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक पेट्रोल पार्टी ने शुक्रवार को गुजरात के हरामी नाला इलाके से एक पाकिस्तानी नाव जब्त की है. जब्त की यह नाव लकड़ी की है जिसमें एक मोटर इंजन भी लगा हुआ है.

बीएसएफ ने जब्त की पाकिस्तानी नाव (फोटो-ANI) बीएसएफ ने जब्त की पाकिस्तानी नाव (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • कच्छ,
  • 21 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

  • बीएसएफ को हरामी नाला इलाके से पाक नाव बरामद
  • नाले में मोटर इंजन लगा हुआ था, 2 मछुआरे पकड़े गए

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक पेट्रोल पार्टी ने शुक्रवार को गुजरात के हरामी नाला इलाके से एक पाकिस्तानी नाव जब्त की है. जब्त की यह नाव लकड़ी की है जिसमें एक मोटर इंजन भी लगा हुआ है.

पाकिस्तानी नाव के साथ ही सीमा सुरक्षा बल ने दो पाकिस्तानी मछुआरों को भी पकड़ा है. बीएसएफ ने इसके बाद पूरे क्षेत्र की जांच शुरू कर दी और सर्च ऑपरेशन लंबे समय तक जारी रही. हालांकि बीएसएफ को वहां पर कुछ भी संदिग्ध चीजें नहीं मिलीं. 10 दिन पहले भी मिलीं 5 नाव

इससे पहले 12 अक्टूबर को भी गुजरात के समुद्र तट पर कच्छ सर क्रीक के करीब पांच लावारिस किस्तानी नाव बरामद हुई थी. सुबह पौने 11 बजे के करीब बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने भारत-पाक सीमा के पास हरामी नाला से यह नाव बरामद की थी . नाव बरामदगी के बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया था. नाव में मछली मारने के सामान मिले थे.

Advertisement

गुजरात के इस हरामी नाले के पास कई बार संदिग्ध नाव बरामद हुए हैं. हरामी नाला अंतरराष्ट्रीय सीमा के वर्टिगल लाइन से पाकिस्तान की तरफ से निकलता है. इस पर चौकसी करना एक चुनौती भरा काम है. यह भारत के सामरिक लिहाज से सबसे अहम 1175 पोस्ट से सिर्फ पांच किमी की दूरी पर है, जिसके पार पाकिस्तानी गांव हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement