Advertisement

जिस खिलाड़ी को दुनिया टेनिस का वंडर ब्वॉय कहती है...

टेनिस के खेल और दुनिया में वंडर ब्वॉय के तौर पर मशहूर बोरिस बेकर का जन्म साल 1967 में 22 तारीख के रोज हुआ था. हैप्पी बर्थडे वंडर ब्वॉय...

Boris Becker Boris Becker
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

खेल या फिर कहें कि दुनिया में हमें कुछ शब्द हमेशा से ही भाते रहे हैं. वंडर ब्वॉय भी एक ऐसा ही शब्द है. हमें यह अच्छा लगता है कि कोई खिलाड़ी बिना किसी बैकअप और विरासत के धूम मचा दे. दुनिया को बता दे कि क्वालिटी के लिए किसी पैतृक विरासत की जरूरत नहीं होती. बोरिस बेकर को भी दुनिया एक ऐसे ही खिलाड़ी के तौर पर जानती है. वे सबसे कम उम्र के विंबलडन खिलाड़ी थे. वे साल 1967 में 22 तारीख को पैदा हुए थे.

Advertisement

1. वे दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी के तौर पर शुमार किए जाते हैं. वे साल 1995 में 7 जुलाई के रोज सबसे कम उम्र के विंबलडन चैंपियन बने थे.

2. वे विंबलडन सिंगल्स टाइटल जीतने वाले पहले जर्मन खिलाड़ी , पहले गैर वरीयता खिलाड़ी होने के साथ-साथ सबसे कम उम्र के नौजवान थे.

3. उन्होंने 6 घंटे और 22 मिनट के कठिन संघर्ष के बाद यह मैच जीता था. उनके सामने जॉन मैकनरो थे.

4. उन्होंने 6 ग्रैंड स्लैम, 49 सिंगल और 15 टाइटिल अपने नाम किए.

5. उन्होंने साल 1992 में माइकल स्टिश के साथ ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता.

6. वे इन दिनों जोकोविच के कोच हैं और जोकोविच ने 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement