Advertisement

बैंक में हुआ बच्चे का जन्म, नाम रखा गया 'खजांची नाथ'

सर्वेषा नामक महिला की डिलिवरी डेट नजदीक थी, लेकिन ऐसे में भी उसे नोटबंदी की वजह से बैंक की लाइन में लगना पड़ा. उसे अपने लोहिया आवास लोन की किश्त भरने के लिए रुपयों की जरूरत थी.  नोटबंदी की वजह से ही सर्वेषा को बैंक में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा, इसलिए बच्चे को 'खजांची नाथ' नाम दिया गया.

बैंक में लगी कतार बैंक में लगी कतार
दिनेश अग्रहरि
  • ,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

नोटबंदी से परेशान एक महिला रुपयों के लिए बैंक की लाइन में लगी थी. उसे वहीं अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई जिसके बाद उसने बैंक में एक बच्चे को जन्म दिया. बैंक में पैदा होने की वजह से लोगों ने इस बच्चे का नाम 'खजांची नाथ' रख दिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार  कानपुर देहात जिले में स्थित शाहपुर डेरा के सदारपुर इलाके की निवासी सर्वेषा देवी का यह पांचवां बच्चा है. मां-बेटे दोनों स्वस्थ हैं. मां के लिए वास्तव में उसका यह बेटा किसी खजाने से कम नहीं है. सर्वेषा की डिलिवरी डेट नजदीक थी, लेकिन ऐसे में भी उसे नोटबंदी की वजह से बैंक की लाइन में लगना पड़ा. उसे अपने लोहिया आवास लोन की किश्त भरने के लिए रुपयों की जरूरत थी. दो दिसंबर को वह जिले के झिंझक इलाके में पंजाब नेशनल बैंक जाकर पैसा निकालने के लिए सुबह 11 बजे से ही लाइन में लगी थी, वहीं उसे प्रसव पीड़ा हुई.

Advertisement

नोटबंदी की वजह से ही सर्वेषा को बैंक में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा, इसलिए उसे 'खजांची नाथ' नाम दिया गया. महिला को प्रसव पीड़ा में देख वहां उपस्थित लोगों ने '108' नंबर पर फोन कर एम्बुलेंस भी बुलाया, लेकिन जब उसे असहनीय दर्द होने लगा, तो कुछ महिलाओं ने बैंक में ही घेरा बनाकर उसे बच्चा जनने में मदद की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement