Advertisement

Boult का नया ब्लूटूथ वायरलेस हेडफोन लॉन्च, कीमत 2,899 रुपये

भारतीय ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी Boult ऑडियो ने ट्रू वायरलेस कैटेगरी में अपने लेटेस्ट हेडफोन्स 'Twinpods' को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 2,899 रुपये रखी गई है. इच्छुक ग्राहक इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा से खरीद सकते हैं.

Twinpods Twinpods
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

भारतीय ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी Boult ऑडियो ने ट्रू वायरलेस कैटेगरी में अपने लेटेस्ट हेडफोन्स 'Twinpods' को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 2,899 रुपये रखी गई है. इच्छुक ग्राहक इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा से खरीद सकते हैं.

कंपनी के दावे के मुताबिक, ये वायरलेस ऑडियो इयरबड्स बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करेंगे. ये Twinpods ब्लूटूथ इयरबड्स हैं, जिन्हें चार्जिंग पॉड के साथ पेश किया गया है. इन इयरबड्स को सिंगल चार्ज के बाद पूरे दिन उपयोग किया जा सकता है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इनका डिजाइन ऐसा कि ये आसानी से कानों में फिट हो सकते हैं.

Advertisement

Twinpods में इन-बिल्ट माइक्रोफोन दिए गए हैं जिससे यूजर्स कॉल कर सकते हैं, वॉयस असिस्टेंट यूज कर सकते हैं और वॉयस नोट्स भी भेज सकते हैं. इनमें इन-बिल्ट पावर बटन भी दिया गया है जिसकी मदद से प्ले/पॉज/स्किप या पिछले ट्रैक को प्ले किया जा सकता है. इनमें पैसिव नॉयस कैंसेलेशन फीचर दिया गया है.

इन ब्लूटूथ इयरबड्स को जिस पोर्टेबल चार्जिंग पॉड केस के साथ पेश किया गया है उसकी मदद से Twinpods को 3 बार तक चार्ज किया जा सकता है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये इयरबड्स डीप बेस और 3D एकुस्टिक ऑडियो जेनरेट कर सकते हैं. इन इयरबड्स के पेयर को दो अलग मोनोपॉड के रूप में एक समय में दो अलग डिवाइस में उपयोग किया जा सकता है.   

इन इयरबड्स में 20Hz-20kHz फ्रिक्वेंसी रेंज के साथ 9.2 mm नियोडियम HD ड्राइवर्स दिए गए हैं. इनमें 24Db का नॉयस आइसोलेशन है. ये एंड्रॉयड, विंडोज और ios प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करते हैं. ये चारकोल ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement