Advertisement

Box office: अमेरिका में PK, दंगल और बजरंगी से भी आगे निकली 'पद्मावत'

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर पद्मावत ने बनाया रिकॉर्ड, नॉर्थ अमेरिका में सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी.

पद्मावत पद्मावत
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत जहां पहले रिलीज से पहले करणी सेना के विरोध का शि‍कार हुई वहीं अब समीक्षकों के फिल्म को लेकर अलग-अलग फीडबैक चर्चा में हैं. खैर रिव्यू वर्ल्ड में चर्चा का बिषय बन चुकी ये फिल्म दर्शकों को कैसी लग रही है? ये ज्यादा मायने रखता है. भारत में अच्छा बिजनेस कर रही ये फिल्म विदेशी बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और आमिर खान जैसे स्टार्स के रि‍कॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है.

Advertisement

स्वरा को करारा जवाब, वजाइना की पावर समझें, खोखला फेमिनिज्म न फैलाएं

देशभर में शनि‍वार को 83 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी पद्मावत 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने को तैयार है. फिल्म को लेकर कमाई के ताजा आंकड़ो की बात करें तो फिल्म के ग्लोबल बॉक्स आफिस पर नया रिकॉर्ड तोड़ने करने की खबरें आ रही हैं.

नॉर्थ अमेरिका में सिंगल डे में सबसे ज्यादा पद्मावत की कमाई

बॉलीवुड के टॉप स्टार्स सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के बाद कोई स्टार उभरा है तो वो है दीपिका पादुकोण. दीपिका की विदेशों में फैन फोलोविंग का सबूत इस फिल्म के लिए ट्विटर पर एक्ट्रेस को उनके विदेशी फैन क्लब की मिल रही सरहाना से मिल गया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म पद्मावत के लिए नॉर्थ अमेरिका में फैन्स का जैसे हुजूम उमड़ पड़ा है. पद्मावत नॉर्थ अमेरिका में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इस फिल्म में नॉर्थ अमेरिका में ए‍क दिन में 22.18 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान और आमिर फिल्मों के सिंगल डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement

फिल्म पद्मावत ने पीके, धमू 3, दंगल और बजरंगी भाईजान के रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर छाई पद्मावत

फिल्म पद्मावत को विदेशी फैन्स का भी खूब प्यार मिल रहा है. यूएस और कनाडा में तो ये फिल्म सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर साबित हुई है. इन देशों में फिल्म ने आमिर खान की फिल्म धूम 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यूएस और कनाडा में फिल्म की कमाई 1.2 मीलियन डॉलर रही है. विदेशों में गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म के बिजनेस को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कि‍या है. इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में तीन दिन में 7.04 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा फिल्म ने यूके-आयरलैंड में 4.82 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है.

पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने शनि‍वार तक 83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की देशभर में चार दिन की कमाई पर नजर डालें तो, बुधवार(लिमि‍टिड प्रीव्यू) को 5 करोड़ रु, शुक्रवार को 32 करोड़ रु, शनिवार को 27 करोड़ रु.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement