Advertisement

BO: रेस 3 की कमाई 150 करोड़ के पार, अब होगी Sanju से टक्कर

रिलीज के तीसरे हफ्ते सलमान की रेस 3 की 150 करोड़ क्लब में एंट्री. इस हफ्ते होगी Sanju से टक्कर.

सलमान खान और रणबीर कपूर सलमान खान और रणबीर कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म रेस 3 की कमाई धीमी ही सही लेकिन जारी है. रिलीज के 10वें दिन रेस 3 ने बॉक्स ऑफिस पपर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

रेस 3 का 'टॉर्चर' सहने के बाद फैंस ने दबंग 3 देखने से किया मना

15 जून को ईद के मौके पर रिलीज हुई रेस 3 ने पहले हफ्ते में ही 139.97 की कमाई कर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. BoxofficeIndia.com के मुताबिक, इस फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 3 दिनों में 16.25 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है. इस तरह से इस फिल्म ने देशभर में अब तक 155.22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

सलमान की रेस-3 ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़, बनाए ये 4 रिकॉर्ड

क्रि‍टिक्स से मिली मिलीजुले रिव्यूज के बाद रेस 3 बॉक्स ऑफि‍स पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने में सफल रही है. अब ये देखना है कि क्या ये फिल्म 200 करोड़ क्लब का मार्क पूरा कर पाएगी या नहीं. क्योंकि आने वाले शुक्रवार को रेस 3 की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर रणबीर कपूर की फिल्म संजू से होने जा रही है. संजू के रिलीज के बाद सलमान की रेस 3 के बिजनेस पर असर तो पड़ेगा ही ऐसे में रेस 3 की 200 करोड़ क्लब में एंट्री हो पाएगी या नहीं? ये देखना होगा. फिल्हाल सलमान अपने फैन्स को रेस 3 के बाद अब अपने Dabangg टुअर से एंटरटेन करने में व्यस्त हैं.

om/widgets.js" charset="utf-8">

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement