Advertisement

'उड़ता पंजाब': फिल्म में छोड़ी गहरी छाप, फिर भी कमाई फीकी

आइए जानते हैं कल यानी 17 जून को रिलीज हुई फिल्म 'उड़ता पंजाब' पहले दिन बॉक्स आफिस पर कितने की कमाई की.

'उड़ता पंजाब' 'उड़ता पंजाब'
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

सेंसर बोर्ड के साथ लंबे संघर्ष के बाद रिलीज हुई फिल्म 'उड़ता पंजाब' पहले दिन बॉक्स आफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी. सिनेमाघरों, खासतौर पर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में कम लोग फिल्म देखने पहुंचे.

लेकिन, लोगों की प्रतिक्रिया से ऐसा लगा कि फिल्म ने अपनी गहरी छाप छोड़ी है. पंजाब में नशीली दवाओं की समस्याओं पर आधारित फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को पहले दिन निराशा हाथ लगी है. फिल्म ने मल्टीप्लेक्स में अपेक्षाकृत बेहतर कारोबार किया है.

Advertisement

एक डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया, 'फिल्म की शुरुआत औसत रही और मुझे लगता है कि फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 8 से 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया. यह उम्मीद से कम है. फिल्म से जुड़े विवादों के बावजूद ऐसी शुरुआत उत्साहजनक नहीं कही जा सकती.'

शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म लगभग 2000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की ओपनिंग न सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में और न ही मल्टीप्लेक्स में अच्छी हुई. कुछ ही जगहों पर फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है.

गेटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने कहा कि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के लिए फिल्म बुरी खबर साबित हुई है. केवल 50 फीसदी टिकट बिकी. कई लोग तो इंटरवल में चले गए. सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में इसके चलने की उम्मीद नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement