Advertisement

Box Office: 'स्त्री'-'नन' टॉप पर, 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई 'लैला मजनू'

दूसरे हफ्ते भी स्त्री फिल्म कर रही है करोड़ों की कमाई. रिलीज के 9 दिनों के बाद भी लेटेस्ट रिलीज फिल्मों को स्त्री से कड़ी टक्कर मिल रही है. स्त्री के बाद The Nun का हॉरर दर्शकों को आकर्ष‍ित कर रहा है. द नन इस हफ्ते बेस्ड ओपनर फिल्म साबित हुई है.

The Nun, स्त्री The Nun, स्त्री
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

निर्देशक अमर कौशि‍क की फिल्म स्त्री साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई है. स्त्री के मजेदार कंटेंट की बदौलत शायद उन लोगों की बोलती को विराम मिल जाए जो बॉलीवुड हॉरर फिल्मों को ट्रोल किया करते थे. क्योंकि लगातार दूसरे हफ्ते में भी स्त्री की करोड़ों की कमाई जारी है. रिलीज के 9 दिनों में स्त्री की बॉक्स ऑफिस कमाई 72.41 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

Advertisement

दूसरे वीकेंड पर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले 73.80% बढ़त देखने को मिली है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 4.39 करोड़ रुपये और शनिवार को 7.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह‍ से अबतक स्त्री ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 72.41 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

The Nun दे रही है लेटेस्ट बॉलीवुड रिलीज को टक्कर

ना सिर्फ स्त्री बल्कि हॉलीवुड फिल्म The Nun भी बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. कंज्यूरिंग सीरीज की पांचवी सीरीज द नन फिल्म ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब रही है. ये फिल्म भारत में रिलीज हुई हॉरर हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी कंज्यूरिंग की अब तक की सबसे शानदार ओपनि‍ंग कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. द नन ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ की कमाई की है.

Advertisement

हैरानी की बात ये है कि हॉलीवुड के हॉरर के आगे बॉलीवुड का रोमांस कोई खास मैजिक नहीं दिखा पाया है. साजिद अली के निर्देशन में बनी फिल्म लैला मजनू दो दिनों में 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. दो दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 80 लाख रुपये का करोबार किया है.

द नन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने ना सिर्फ लैला मजनू बल्कि जेपी दत्ता की फिल्म पलटन को भी शिकस्त दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो पलटन के दो दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 करोड़ रहा है. जबकि 1603 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई The Nun पहले दिन ही 8 करोड़ की कमाई दर्ज करवा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement