Advertisement

Box office: भा रहा है सुलु का नॉटी अंदाज, ये है ओपनिंग डे कलेक्शन

Box office पर विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु ने ओपनिंड डे पर कमाए इतने करोड़.

तुम्हारी सुलु तुम्हारी सुलु
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म तुम्हारी सुलु में विद्या बालन का नॉटी अंदाज बॉक्स ऑफिर पर दर्शकों को बहाने लगा है. वीकेंड से पहले ही सुलु को ठीक-ठाक दर्शक मिले हैं. ऑपनिंग डे पर क्या रहा सुलु का कलेक्शन?

बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन में तुम्हारी सुलु की पहले दिन की कमाई 2 करोड़ रुपये तक होगी इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था और एक्सपर्ट्स का अनुमान सही निकला. विद्या की फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई की. फिल्म का कलेक्शन 2.87 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने फिल्म की कमाई को लेकर कहा था कि सुलु अपने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. एक्सपर्ट ने ये भी कहा था कि वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत फिल्म वीकेंड तक 8 से 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

Review: दिल छू जाता है 'तुम्हारी सुलु' में विद्या बालन का 'हैलो'

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट जानकारी दी कि तुम्हारी सुलु ने बॉक्स ऑफिस पर सुबह के शोज में धीमी शुरुआत के बावजूद रफ्तार पकड़ी. उन्होंने वीकेंड पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई है.

आम घरेलू महिला से आरजे बनने की कहानी है तुम्हारी सुलु, आज आएगा Trailer

तुम्हारी सुलु को विद्या बालन की बेहतरीन फिल्म कहा जा रहा है. क्रिटिक्स फिल्म के लिए विद्या की खूब तारीफ कर रहे हैं. क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद अब देखना है सुलु दर्शकों को कितना एंटरटेन कर पाती है. 17 करोड़ के बजट में बनी और इसे 1000 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज हुई सुलु पहले से ही मुनाफे में है. क्योंकिं ख़बरों की मानें तो फिल्म रिलीज से पहले ही डिजिटल, म्यूजिक और सैटलाईट्स जैसे सारे राइट्स बेच चुकी है जिसकी वजह से अपनी लागत पहले ही निकाल चुकी है.

Advertisement

तुम्हारी सुलु एक हाउसवाइफ से लेकर एक मशहूर रेडियो जॉकी बनने की कहानी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement