Advertisement

Box Office: 6 दिन में 52 करोड़, वीरे दी वेड‍िंग की र‍िकॉर्ड कमाई

करीना कपूर, सोनम कपूर, शिखा तल्सानिया और स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की कमाई बॉक्स ऑफ‍िस पर लगातार जारी है. 1 जून को र‍िलीज हुई फिल्म ने 6 दिन में 52.90 करोड़ की कमाई कर ली है.

वीरे दी वेडिंग वीरे दी वेडिंग
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

करीना कपूर, सोनम कपूर, शिखा तल्सानिया और स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की कमाई बॉक्स ऑफ‍िस पर लगातार जारी है. 1 जून को र‍िलीज हुई फिल्म ने 6 दिन में 52.90 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्‍म ने अपनी लागत से ज्‍यादा कमाई कर ली है.

ये हैं साल की टॉप वीकेंड ओपनर्स

1. # पद्मावत ₹ 114 करोड़ (लंबे वीकेंड, सिलेक्ट प्रीव्यूज, गुरुवार को रिलीज हुई और हिंदी + तमिल + तेलगु भाषा में रिलीज)

Advertisement

2. # बागी 2 ₹ 73.10 करोड़

3. # RAID ₹ 41.01 करोड़

4. # पैडमन ₹ 40.05 करोड़

5. #VeereDiWedding ₹ 36.52 करोड़

वीरे के बॉक्स ऑफ‍िस को टक्कर देने के लिए अगले हफ्ते सलमान खान की रेस 3 आ रही है. बिग बजट फिल्म से बेहतरीन कमाई की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में वीरे दी वेडिंग के बॉक्स ऑफ‍िस पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. वहीं 1 जून को रिलीज हुई भावेश जोशी बुरी तरह फ्लॉप हुई है. फिल्म के कई शो कैंस‍िल करके वीरे... को जगह दे दी गई है.

अगर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' दुबई में देखने का प्लान बना रहे तो आपको फिल्म पूरी देखने को नहीं मिलेगी. मीड‍िया र‍िपोर्ट के मुताब‍िक दुबई सेंसर बोर्ड ने वीरे दी वेड‍िंग में स्वरा भास्कर के सीन पर कैंची चला दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement