Advertisement

विजेंदर को हराने के लिए सांप का खून पी रहे हैं एलेक्जेंडर होरवाथ

विजेंदर सिंह अपने पिछले तीनों मुकाबले जीतकर ‘अपराजेय’ चल रहे हैं. उनका अगला मुकाबला 12 मार्च को लिवरपूल ईको एरेना में 20 साल के सुपर मिडलवेट मुक्केबाज होरवाथ से होना है.

विजेंदर सिंह विजेंदर सिंह
स्‍वपनल सोनल
  • मैनचेस्टर,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

भारतीय पेशेवर मुक्केबाज विजेन्दर सिंह से अगला पेशेवर मुकाबला खेलने के लिए बेताब हंगरी के मुक्केबाज एलेक्जेंडर होरवाथ ने एक सनसनीखेज बयान दिया है. सोमवार को होरवाथ ने कहा कि वह इंग्लैंड में विजेंदर से मुकाबले के लिए सांप का खून पीकर तैयारी कर रहे हैं.

बता दें कि विजेंदर सिंह अपने पिछले तीनों मुकाबले जीतकर ‘अपराजेय’ चल रहे हैं. उनका अगला मुकाबला 12 मार्च को लिवरपूल ईको एरेना में 20 साल के सुपर मिडलवेट मुक्केबाज होरवाथ से होना है.

Advertisement

विजेंदर जून में भारत में पहला खिताबी मुकाबला डब्ल्यूबीओ एशिया खेलेंगे. विजेंदर अक्टूबर में प्रो बॉक्सिंग में पदार्पण के बाद से मिडिलवेट वर्ग में अभी तक अपराजित है और उन्होंने तीनों मुकाबले नॉकआउट के जरिए जीते हैं. दूसरी ओर, होरवाथ अभी तक सात में से पांच मुकाबले जीत चुके हैं. उनके पास 31 राउंड का अनुभव है.

विजेंदर ने कहा है कि उनका सपना भारत में अपने देशवासियों के सामने रिंग में उतरने का है और वह होरवाथ को उस राह में आड़े नहीं आने देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement