Advertisement

बिना चीफ कोच के कॉमनवेल्थ भेजे गए बॉक्सर, क्या छुट्टी की है तैयारी?

ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय बॉक्सिंग दल बिना चीफ कोच के कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेगा. कॉमनवेल्थ खेलों में भारत की तरफ से 4 महिला और 8 पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

बॉक्सिंग कोच एस आर सिंह और शिवसिंह बॉक्सिंग कोच एस आर सिंह और शिवसिंह
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 अप्रैल से शुरू हो रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय मुक्केबाज बिना चीफ कोच की निगरानी में ही दमखम दिखाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इन खेलों के लिए खिलाड़ियों और उनके सपोर्ट स्टाफ का जो दल भारत से ऑस्ट्रेलिया भेजा गया है उसमें चीफ कोचों को ही शामिल नहीं किया गया है.

ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय बॉक्सिंग दल बिना चीफ कोच के कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेगा. कॉमनवेल्थ खेलों में भारत की तरफ से 4 महिला और 8 पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. उनके साथ दो विदेशी कोच, तीन देशी कोच और दो फीजियो भी रहेंगे. लेकिन न तो पुरुष टीम के चीफ कोच एसआर सिंह इस दल में शामिल हैं और न ही महिला टीम के चीफ कोच शिव सिंह.

Advertisement

फेडरेशन ने साधी चुप्पी

aajtak.in ने जब इस मसले पर भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके सचेती से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. सचेती को सुरेश कलमाडी और ललित भनोट का करीबी माना जाता है. 2010 के कॉमनवेल्थ खेलों में वे अतिरिक्त महानिदेशक थे. उन पर कई आरोप भी लगे थे.

फेडरेशन के दूसरे अधिकारी भी इस मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं हैं. नाम ना छापने की शर्त पर कुछ अधिकारियों ने चीफ कोचों को न ले जाने के पीछे कोटे को कारण बताया. उनका ये भी कहना था कि कैनबरा में प्रैक्टिस के दौरान दोनों कोच मौजूद रहेंगे.

क्या एसआर सिंह और शिव सिंह की होगी छुट्टी?

कहा ये भी जा रहा है कि दोनों चीफ कोचों को इसलिए साइडलाइन किया गया, ताकि धीरे-धीरे उनका पत्ता साफ किया जा सके और भारतीय बॉक्सिंग की सारी जिम्मेदारी विदेशी कोचों के कंधों पर डाल दी जाए. इस मुद्दे पर एसआर सिंह और शिव सिंह से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन दोनों ने ही इसपर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement