Advertisement

यूपीः घर में सो रहे युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक युवक की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. हत्या के लिए युवक के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • आजमगढ़,
  • 13 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक युवक की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. हत्या के लिए युवक के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

यह घटना आजमगढ़ के देवगांव थाना इलाके की है. जहां डोमनपुर चेवार गांव निवासी 25 वर्षीय प्रेम बहादुर राम बीती रात अपने घर में सो रहा था. इसी दौरान उसके घर में चोर घुस आए. उनकी आहट होने से प्रेम बहादुर की नींद खुल गई और उसने शोर मचाने की कोशिश की.

Advertisement

लेकिन तभी चोरों ने किसी भारी चीज से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद शोर शराबा होने पर चोर वहां से फरार हो गए. घायल राम को इलाज के लिये वाराणसी ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इस वारदात से नाराज परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर रास्ता जाम लगा दिया. वरिष्ठ अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद जाम खुल सका. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement