Advertisement

चरित्र पर शक होने की वजह से प्रेमी ने प्रेमिका को किया आग के हवाले

गुजरात के सूरत में एक होटल में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका (24) को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में प्रेमिका की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करके प्रेमिका के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चरित्र पर था शक, इसलिए प्रेमी ने प्रेमिका को जला डाला. चरित्र पर था शक, इसलिए प्रेमी ने प्रेमिका को जला डाला.
aajtak.in
  • सूरत,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

गुजरात के सूरत में एक होटल में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका (24) को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में प्रेमिका की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करके प्रेमिका के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, वलसाड के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका सूरत के होटल रविराज में मंगलवार की रात पहुंचे थे. बुधवार को उनके बीच अपने संबंधों को लेकर बहस हो गई. आरोपी शिवकिशोर ने अपनी प्रेमिका भावना को बुरी तरह पीटा.

इसके बाद गुस्से में उसने उसे आग के हवाले कर दिया. यह घटना करीब ग्यारह बजे सुबह हुई है. उसके बाद शिव किशोर ने होटल से भागने की कोशिश की, लेकिन होटल के कर्मचारियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस अधिकारी एसडी सलुंके के मुताबिक, प्रेमी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उसे भावना के चरित्र पर शक था. उसे यह भी संदेह था कि उसका किसी अन्य मर्द के साथ रिश्ता भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement