Advertisement

यहां निकली टीचिंग असिसटेंट पदों पर वैकेंसी, होगा वॉक इन इंटरव्‍यू

भगत फूल सिंह महिला विश्‍वविद्यालय यानी BPSMV में टीचिंग असिसटेंट पदों पर जॉब निकली है.

Representational Image Representational Image

भगत फूल सिंह महिला विश्‍वविद्यालय यानी BPSMV में टीचिंग असिसटेंट पदों पर जॉब निकली है. वॉक इन इंटरव्‍यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

वॉक इन इंटरव्‍यू

21-28 अगस्‍त के बीच

पद का नाम

टीचिंग असिसटेंट

किन पदों पर वैकेंसी

फिजिक्‍स(यूजी कोर्स), केमिस्‍ट्री (यूजी कोर्स), मैथ्‍स (यूजी कोर्स), इंग्लिश (यूजी एंड पीजी कोर्स) आदि. ये वैकेंसी रीजनल सेंटर खरल (जिंद) और रीजनल सेंअर लूला अहिर के लिए निकली हैं.

Advertisement

सैलरी

नोटिफिकेशन के अनुसार प्रति लेक्‍चर एक हजार का पेमेंट होगा, जो अधिकतम 25 हजार तक हो सकता है.

क्‍या ले जाना होगा साथ

वॉक इन इंटरव्‍यू के लिए बायो डाटा, ऑरिजनल डॉक्‍यूमेंट्स ले जाने होंगे. इंटरव्‍यू से संबंधित अधिक जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक सकते हैं.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement