Advertisement

ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने फ्रांस में की शादी

हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने शादी कर ली है. इनके प्रवक्‍ता ने दोनों की शादी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों सितारों ने शनिवार को फ्रांस में शादी की.

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने शादी कर ली है. इनके प्रवक्‍ता ने दोनों की शादी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों सितारों ने शनिवार को फ्रांस में शादी की.

इनके शादी के समारोह में परिवार के लोग और करीबी दोस्‍त शामिल हुए. दोनों ने पहले स्‍थानीय कैलिफोर्निया के जज से शादी का सर्टिफिकेट लिया और फिर फ्रांस में शादी का समारोह रखा. इस समारोह में उनके 6 बच्‍चे भी शामिल हुए थे.

Advertisement

एंजेलिना अपने बड़े बेटों मैडॉक्स और पैक्स के साथ चर्च में चलकर आईं, जहारा और विवेन ने उन पर फूल फेंके और शिलोह और नॉक्‍स ने उन्‍हें अंगूठियां दी.

आपको बता दें कि इससे पहले ब्रैड पिट ने साल 2000 में जेनिफर एनिस्‍टन से शादी की थी, लेकिन 2005 में वे अलग हो गए थे. जोली की यह तीसरी शादी है. इससे पहले उन्‍होंने बिली बॉब थॉरटोन (2000-2003) और जॉली ली मिलर (1996-1999) से शादी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement