Advertisement

290 किलोमीटर तक मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण सफल

भारत ने शनिवार को ब्रह्मोस लैंड अटैक क्रूज मिसाइल कर सफलतापूर्वक कार निकोबार द्वीपसमूह से परीक्षण किया. शुक्रवार को भी ऐसा परीक्षण किया गथा और लगातार दोनों परीक्षण पूरी तरह सफल साबित हुए.

ब्रह्मोस मिसाइल (फाइल फोटो) ब्रह्मोस मिसाइल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

भारत ने शनिवार को ब्रह्मोस लैंड अटैक क्रूज मिसाइल कर सफलतापूर्वक कार निकोबार द्वीपसमूह से परीक्षण किया. शुक्रवार को भी ऐसा परीक्षण किया गया और लगातार दोनों परीक्षण पूरी तरह सफल साबित हुए.

लगातार दोनों परीक्षण सफल रक्षा सूत्रों ने बताया, ब्रह्मोस ब्लॉक-3 संस्करण के भूमि से भूमि विन्यास का शनिवार को मोबाइल ऑटोनोमस लॉन्चर से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर 290 किलोमीटर की पूर्ण क्षमता के लिए परीक्षण किया गया. यह ब्रह्मोस का 48वां परीक्षण था. इसने उच्चस्तर के कौशल समेत सभी उड़ान मानदंडों को पूरा किया. सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने जरूरी सटीकता के साथ विशेष भूमि आधारित लक्ष्य को भेदा. शुक्रवार को इसी तरह का भी सफल परीक्षण किया गया था.

Advertisement

मल्टी मिशन मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर की है और इसकी गति 2.8 मैक है. यह भूमि, समुद्र, उप समुद्र और वायु से समुद्र और भूमि लक्ष्यों के खिलाफ प्रक्षेपित किए जाने में सक्षम है. ब्रह्मोस के हवाई संस्करण को भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमकेआई स्ट्राइक फाइटर पर उड़ान परीक्षणों के लिए तैयार किया जा रहा है.

-इनपुट PTI से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement