Advertisement

बहादुर बेटियों ने चोर को दबोच किया पुलिस के हवाले

दिल्ली के बहादुर बेटियों ने एक बदमाश को दबोच कर न सिर्फ उसे सबक सिखाया बल्कि पुलिस के हवाले भी किया. मामला पटेल नगर इलाके का है. यहां दो बहने बाजार से शॉपिंग करके अपने घर के नीचे पहुंची ही थीं कि तभी पीछे से एक बदमाश ने उनपर हमला कर दिया. उनसे मोबाईल और पर्स छीनने की कोशिश करने लगा. बहनों ने उसे कहुनी मारकर गिरा दिया और धर दबोचा.

दिल्ली के बहादुर बेटियों ने एक बदमाश को सिखाया सबक. दिल्ली के बहादुर बेटियों ने एक बदमाश को सिखाया सबक.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

दिल्ली के बहादुर बेटियों ने एक बदमाश को दबोच कर न सिर्फ उसे सबक सिखाया बल्कि पुलिस के हवाले भी किया. मामला पटेल नगर इलाके का है. यहां दो बहने बाजार से शॉपिंग करके अपने घर के नीचे पहुंची ही थीं कि तभी पीछे से एक बदमाश ने उनपर हमला कर दिया. उनसे मोबाईल और पर्स छीनने की कोशिश करने लगा. बहनों ने उसे कहुनी मारकर गिरा दिया और धर दबोचा.

सुरभि और सिमरन की बहादुरी के चर्चे उनके मोहल्ले से होते हुए अब पुलिस स्टेशन तक जा पहुंचे हैं. दोनों ही लड़कियों ने पुलिस से सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली थी. मंगलवार की रात जब एक बदमाश ने मार्केट में उन पर हमला किया, तो दोनों ने बहादुरी दिखाते हुए ना सिर्फ खुद का बचाव किया बल्कि बदमाश को भी दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया. अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश मोबाइल और पर्स छीनना चाहता था.

दोनों बहनों के मुकाबले बदमाश सद्दाम काफी हट्टा कट्टा था. लेकिन दोनों बहनें बिल्कुल नहीं घबराईं. अपनी ट्रेनिंग को सही साबित करते हुए उससे भिड़ गईं. पुलिस के शिंकजे में आने के बाद अब सद्दाम कह रहा है कि पहली बार उसने चोरी करने की कोशिश की थी. पुलिस का कहना है कि सुरभि और सिमरने जैसी करीब 35 हजार लड़कियों को सेंट्रल जिले में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement