Advertisement

दिल्ली की इस मर्दानी को पुलिस ने किया 'सैल्यूट'

दिल्ली में एक मर्दानी ने अपनी अस्मत बचाने के लिए एक बदमाश के अकेले ही छक्के छुड़ा दिए. इतना ही नहीं उसने बदमाश को घायल कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. दिल्ली पुलिस ने महिला की इस बहादुरी पर उसे इनाम से नवाजा है.

अकेले छुड़ाए बदमाश के छक्के, पुलिस ने किया सम्मानित अकेले छुड़ाए बदमाश के छक्के, पुलिस ने किया सम्मानित
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

दिल्ली में एक मर्दानी ने अपनी अस्मत बचाने के लिए एक बदमाश के अकेले ही छक्के छुड़ा दिए. इतना ही नहीं उसने बदमाश को घायल कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. दिल्ली पुलिस ने महिला की इस बहादुरी पर उसे इनाम से नवाजा है.

राजधानी दिल्ली में क्या महिलाएं सुरक्षित है, यह सवाल अक्सर हर किसी के जेहन में घूमता है. इसके जवाब के लिए दिल्ली की इस मर्दानी की कहानी आपको जरूर जाननी चाहिए. दरअसल नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली ये 26 वर्षीय महिला दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में अपनी बहन और पति के साथ रहती है. महिला गृहणी है और हाल ही उसकी शादी एक एयरफोर्स अफसर के साथ हुई है.

Advertisement

घटना 14 अगस्त की रात की है. महिला रात के तकरीबन 11 बजे अपने घर लौट रही थी. महिला घर की कुछ सीढ़ियां चढ़ी ही थी कि तभी उसके पीछे से एक युवक आया और उसने महिला को धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद वो उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. महिला घबराई नहीं और मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसने बदमाश के मुंह को नाखूनों से नोच कर जख्मी कर दिया था.

इतना ही नहीं महिला ने अपनी सैंडिल से बदमाश की खूब धुनाई की और उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया. महिला बदमाश पर भारी पड़ने लगी. महिला की आवाज सुनकर उसका पति और बहन वहां आ पहुंचे लेकिन तब तक महिला ने अकेले ही बदमाश को लहूलुहान कर दिया था. इसके बाद महिला ने 100 नंबर पर कॉल किया और पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन महिला दिल्ली पुलिस के रवैये से बेहद नाराज थी.

Advertisement

महिला ने बताया कि उसने मालवीय नगर थाने में अपने साथ हुई घटना की शिकायत की. पहले तो पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी, मगर काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. महिला का कहना है कि इस इलाके में पुलिस अक्सर पेट्रोलिंग करती रहती है, उसके बाद भी इस तरह की घटना होना पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाता है.

महिला की इस बहादुरी पर डीसीपी रॉबिन हिब ने उसे पांच हजार रूपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि दिल्ली की इस मर्दानी ने जिस तरह अकेले बदमाश से लोहा लिया, उसी तरह महिलाएं अगर बदमाशों का डटकर सामना करें तो जल्द दिल्ली महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों से पूरी तरह मुक्त हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement