Advertisement

ये है दुनिया का सबसे छोटा कपल, गिनीज बुक में नाम दर्ज...

ब्राजील के एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है. जानिए क्‍यों है इनकी शादी इतनी खास...

विश्‍व का सबसे छोटा कपल विश्‍व का सबसे छोटा कपल
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

ब्राजील के रहने वाले पाउलो गेब्रियल डा सिल्वा बेरोस और केट्यूसिया लाई होशिनो बेरोस ने आठ साल के रिलेशनिशप के बाद 17 नवंबर को शादी कर ली है. इसके साथ ही इन दोनों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे छोटे विवाहित जोड़े के तौर पर दर्ज हो गया है.

दरअसल, 31 साल के पाउलो और 28 साल की गेब्रियल कद में काफी छोटे हैं. जहां पाउलो केवल 35.54 इंच लंबे हैं तो वहीं गेब्रियल 35.88 इंच लंबी हैं.

Advertisement

#sonamguptabewafahai एक अनकही कहानी

अगर इन दोनों की हाइट को मिला दिया जाए तो ये दोनों 71.42 इंच होती है. जो कि इससे पहले के रिकॉर्डधारी कपल से छोटी है. इसलिए अब ये दोनों दुनिया के सबसे छोटे कपल बन चुके हैं.

बता दें कि पाउलो लंबे समय से अपने कद के कारण गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते थे, लेकिन उनकी यह ख्‍वाहिश अब पूरी हो पाई है. शादी के बाद अब इस कपल की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement