Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली ने गर्लफ्रेंड लाना से की शादी

ऑस्ट्रेलियाई किक्रेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने दूसरी बार शादी रचा ली. इस बार ब्रेट ली का हाथ थामा है उनकी एक साल पुरानी प्रेमिका लाना एंडरसन ने. पिछले साल अगस्त से ही ब्रेट ली और लाना साथ थे. कई मौकों पर मीडिया में इस जोड़े की तस्वीरें आई थीं.

ब्रेट ली अपनी पत्नी लाना एंडरसन के साथ ब्रेट ली अपनी पत्नी लाना एंडरसन के साथ
भाषा
  • मेलबर्न,
  • 08 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई किक्रेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने दूसरी बार शादी रचा ली. इस बार ब्रेट ली का हाथ थामा है उनकी एक साल पुरानी प्रेमिका लाना एंडरसन ने. पिछले साल अगस्त से ही ब्रेट ली और लाना साथ थे. कई मौकों पर मीडिया में इस जोड़े की तस्वीरें आई थीं.

एक समय रफ्तार का दूसरा नाम रहे ब्रेट ली ने अपनी प्रेमिका लाना एंडरसन से सीफोर्थ में अपने नए घर में आयोजित निजी समारोह में शादी कर ली. ब्रेट ली की यह दूसरी शादी है.

Advertisement

ब्रेट ली की पहली शादी नाकाम रही थी. 2008 में उनका एलिबोथ केम्प से तलाक हो गया था. केम्प से उनका एक बेटा है, जिसका नाम है-प्रेस्टन. शादी से पहले ली और लाना फंड जुटाने के एक कार्यक्रम के तहत दिल्ली भी आए थे.

गौरतलब है कि आईपीएल के पिछले संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले ब्रेट ली को इस बार किसी टीम ने नहीं खरीदा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement