Advertisement

मुंबई-गोवा पुल हादसाः 15 शव बरामद, 50 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई-गोवा हाईवे पर बने सालों पुराने पुल के ढह जाने से लापता हुए लोगों की तलाश जारी है. गुरुवार को अरब सागर में 80 किलोमीटर अंदर सातवां शव बरामद किया गया है, जो एक ड्राइवर का बताया जा रहा है.

40 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन 40 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
मोनिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुंबई-गोवा हाईवे पर बना पुल ढह जाने से पानी में बहे लोगों में से 15 के शव बरामद कर लिए गए हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री प्रकाश महेता ने 'आज तक' को बताया कि अब तक 15 शव बरामद हुए हैं, जबकि 50 लोग अभी भी लापता हैं. इन 15 शवों में 12 शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisement

तलाशी अभियान के दौरान 40 घंटे बाद अरब सागर में 80 किलोमीटर अंदर एक ड्राइवर का शव भी बरामद हुआ है. फिलहाल बाकी लापता लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है.

नदी में डाली 300 किलो का चुंबक
राहत और बचाव दल ने लापता वाहनों का पता लगाने के लिए 300 किलोग्राम का चुंबक नदी में डाला है. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि चुंबक में कुछ फंसा है, जिसे नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल अभियान में नौसेना और तटरक्षक के जवान लगे हुए हैं.

बाढ़ में बह गया था ब्रिटिश काल का पुल
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने पुल गिरने की घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया है. मंगलवार की देर रात रायगढ़ जिले में महाड़ के पास ब्रिटिश काल के एक पुल के ध्वस्त हो जाने से राज्य परिवहन की दो बसों समेत कई वाहन सावित्री नदी के उफान में बह गए थे. बह गई दो बसों में करीब 22 लोग सवार थे .

Advertisement

घटनास्थल भेजी गई विशेषज्ञों की टीम
इस मुद्दे पर राज्य विधानसभा में हुई चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा, 'मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी.' उन्होंने कहा कि आईआईटी विशेषज्ञों के एक दल को गुरुवार को घटनास्थल पर भेजा गया है. फडणवीस ने कहा कि पुराने पुलों की संरचनात्मक ऑडिट के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि प्रारंभिक संरचनात्मक ऑडिट भी कराया जाएगा.

पुल के जर्जर होने की मिली थी शिकायत
फडनवीस ने बताया कि साल 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री को पुल की जर्जर स्थिति के बारे में शिकायत मिली थी.

रेस्क्यू ऑपरेशन का दायरा बढ़ाने की मांग
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि सरकार को तलाशी अभियान का दायरा बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक शव दुर्घटनास्थल से 100 किलोमीटर की दूरी पर मिला है, जिससे ये पता चलता है कि रेस्क्यू ऑपरेशन का दायरा बढ़ाए जाने की जरूरत है. विखे पाटिल ने आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र ने लापरवाही बरती, जिसके परिणामस्वरूप यह घटना हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement