Advertisement

पीएम मोदी की भाषा आरएसएस के प्रचारक की ज्यादा: बृंदा करात

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) की नेत्री बृंदा करात ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रचंड बहुमत पर कहा कि उन्हें जनता ने वोट दिया है. वह कहती हैं कि चुनाव में हार-जीत तो होती रहती है. वह कहती हैं कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप भाषा का इस्तेमाल नहीं किया.

बृंदा करात बृंदा करात
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:05 AM IST

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) की नेत्री बृंदा करात ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रचंड बहुमत पर कहा कि उन्हें जनता ने वोट दिया है. वह कहती हैं कि चुनाव में हार-जीत तो होती रहती है. वह कहती हैं कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. वह कहती हैं कि पीएम मोदी की भाषा से आरएसएस के प्रचारक जैसी है. वह कहती हैं कि पीएम मोदी ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण हो. वह कहती हैं कि यदि पीएम विकास की बात करते हैं तो भाषणों में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने वाले भड़काऊ शब्द क्यों इस्तेमाल होते हैं. उनके अनुसार ऐसा करने से देश कभी नहीं जीत सकता.

Advertisement

पीएम मोदी की यात्रा पर उठाए सवाल
वह कहती हैं कि इलेक्शन कमीशन के नियमों के अनुसार केवल कैंडिडेट का खर्चा गिना जाता है. वह कहती हैं कि मोदी जी और अमित शाह भले ही सीधे उम्मीदवार न हों लेकिन उन्हें सारा खर्चा तो जाहिर करना ही चाहिए. वह अंत में कहती हैं कि हम विकास की बातें भले ही करें लेकिन चुनावी रणनीति के दौरान धर्म और जाति के आधार पर सोचने लगते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement