Advertisement

ट्विटर पर उठी मांग- युद्ध छोड़ो, पायलट अभिनंदन को वापस लाओ

Bring Back Abhinandan Varthaman भारत और पाकिस्तान के बढ़े तनाव के बीच सोशल मीडिया पर शांति की मांग उठी है. इसके अलावा वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

Bring Back Abhinandan Varthaman Bring Back Abhinandan Varthaman
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कई दिनों से जारी तनाव अब अपने चरम पर है. पहले भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जमीन में घुसकर आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया, अब पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत की है. पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय वायुसेना का एक पायलट उनकी हिरासत में है, जिसको लेकर देश में चिंता है. सोशल मीडिया पर भी भारतीय जवान को वापस लाने को लेकर अभियान छेड़ा गया है. सभी की मांग है कि भारतीय जवान अभिनंदन वर्धमान को तुरंत वापस लाया जाए.

Advertisement

ट्विटर पर टॉप 3 ट्रेंड क्या हैं

जैसे ही पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना का अभिनंदन वर्धमान उनके कब्जे में उसी के बाद से ही ट्विटर पर वह चर्चा का विषय हैं. सभी लोग उनकी पुरानी तस्वीरें साझा कर रहे हैं और उनके साहस को सलाम कर रहे हैं.

ट्विटर पर यूजर्स #Abhinandan, #BringBackAbhinandan हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं. इसके अलावा #SayNoToWar हैशटैग के जरिए शांति की अपील की जा रही हैं. ना सिर्फ आम यूजर्स बल्कि कई बड़े पत्रकार और हस्तियां भी इस हैशटेग का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यहां देखें सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग...

पाकिस्तान क्या कर रहा है दावा?

आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि उन्होंने कार्रवाई कर दो भारतीय विमानों को निशाना बनाया है. इस दौरान दो जवान पाकिस्तानी सीमा में आ गिरे, जिसमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे अभिनंदन वर्धमान हैं. पाकिस्तानी मीडिया, पाकिस्तानी सरकार लगातार उनके कई वीडियो और तस्वीरें साझा कर रहे हैं.

Advertisement

भारत ने क्या कहा है?

पाकिस्तानी कार्रवाई के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तान के कुछ विमानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया था लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया. लेकिन इस ऑपरेशन में भारत का मिग 21 नष्ट हो गया है, जबकि एक पायलट लापता है. भारत सरकार ने इस बात की पुष्टि नहीं है कि जो पायलट लापता हुआ है पाकिस्तान के पास ही है.  

गौर करने वाली बात ये भी है कि पाकिस्तान ने अभी तक भारत को आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी नहीं दी है कि भारत का कोई पायलट उनके कब्जे में है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार ऐसा करना जरूरी होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement