Advertisement

ब्रिटेन में हवाई हादसा, भारतीय मूल के पायलट समेत 4 की मौत

18 साल के सावन मुंडे एक ट्रेनी पायलट थे. वो बकिंघमशाइर न्यू यूनिवर्सिटी में एरोनॉटिक्स के छात्र थे और कमर्शियल पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रहे थे.

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
जावेद अख़्तर/BHASHA
  • बकिंघमशाइर,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

इंग्लैंड में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो भारतीय मूल के नागरिक थे. ये हादसा 17 नवंबर को हुआ.

दरअसल, दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में एक विमान और एक हेलिकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई. हवा में हुई इस टक्कर में चार लोग मारे गए. इनमें भारतीय मूल के सावन मुंडे और जसपाल बहरा की मौत हो गई.

Advertisement

18 साल के सावन मुंडे एक ट्रेनी पायलट थे. वो बकिंघमशाइर न्यू यूनिवर्सिटी में एरोनॉटिक्स के छात्र थे और कमर्शियल पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रहे थे.

सावन को ट्रेनिंग देने वाले भी भारतीय मूल के ही थे. 27 साल के जसपाल बाहरा सावन को पायलट की ट्रेनिंग दे रहे थे. ये दोनों ही ब्रिटेन के नागरिक थे.

बाकी दोनों भी ट्रेनर थे

बकिंघमशाइर में हुए इस हादसे में मारे गए बाकी दो लोग भी विमान ट्रेनर थे. थेम्स वैली पुलिस ने मृतकों की औपचारिक पहचान करने के बाद एक बयान में कहा, 'इस विमान हादसे की जांच एयर एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एएआईबी) कर रहा है. दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी सहानुभूति है. हमारे अधिकारी मृतकों के परिवारों को सहायता दे रहे हैं.'

हवाई दुर्घटनाओं की जांच करने वाले विशेषज्ञ अब भी इस हादसे के पीछे के कारणों का पता लगा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement