Advertisement

ब्रिटेन के स्कूल ने आलोचना के बाद बच्चियों के हिजाब पर बैन हटाया

पूर्वी लंदन के न्यूहैम इलाके में स्थित सेंटर स्टीफेंस 11 साल से कम उम्र की लड़कियों के हिजाब पहनने पर रोक की योजना बना रहा था. हालांकि, उसने अपनी इस योजना को वापस लेने का फैसला किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
भारत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

ब्रिटेन के एक स्कूल ने बच्चियों के हिजाब पहनने पर लगने जा रही रोक को वापस ले लिया है. हिजाब बैन करने के फैसले को लेकर चौतरफा आलोचना होने के बाद प्राइमरी स्कूल ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है.

पूर्वी लंदन के न्यूहैम इलाके में स्थित सेंटर स्टीफेंस 11 साल से कम उम्र की लड़कियों के हिजाब पहनने पर रोक की योजना बना रहा था. हालांकि, उसने अपनी इस योजना को वापस लेने का फैसला किया है.

Advertisement

स्कूल ने एक बयान में कहा, 'स्कूल यूनीफॉर्फ की नीति बच्चों की सेहत, सुरक्षा और भलाई पर आधारित होती है. स्कूल ने तत्काल प्रभाव से इस नीति में बदलाव का फैसला किया है.'

स्कूल की ओर से कहा गया है, 'हम अपने बच्चों के हितों के मुताबिक इस नीति की समीक्षा के लिए स्कूल समुदाय के साथ मिलकर काम करेंगे.' उधर, बच्चियों के हिजाब पहनने और रमजान के दौरान रोजे रखने को लेकर ब्रिटिश सरकार से कड़ा रुख अपनाने की सिफारिश करने वाले आरिफ कावी ने स्कूल ऑफ गवर्नर्स के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है.

ब्रिटेन के अखबार 'संडे टाइम्स' के अनुसार सोशल मीडिया पर आक्रामक टिप्पणियों के बाद कावी ने इस्तीफा दिया है. आपको बता दें कि इस स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर विद्यार्थी भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी पृष्ठभूमि से हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement