Advertisement

गुड़गांव: 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर ब्रिटेनिका के COO ने दी जान

गुड़गांव में एक मल्टीनेशनल कंपनी के COO ने 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि विनीत किसी बात से बहुत आहत थे. ये बात उनके ब्लॉग और उनके सुसाइड नोट में भी सामने आई. वहीं अपने बेटे की खुदकुशी की खबर सुनकर उनके पिता को भी हार्ट अटैक आ गया. उनकी हालत गंभीर है.

19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या
मुकेश कुमार/चिराग गोठी
  • गुड़गांव,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

गुड़गांव में एक मल्टीनेशनल कंपनी के COO ने 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि विनीत किसी बात से बहुत आहत थे. ये बात उनके ब्लॉग और उनके सुसाइड नोट में भी सामने आई. वहीं अपने बेटे की खुदकुशी की खबर सुनकर उनके पिता को भी हार्ट अटैक आ गया. उनकी हालत गंभीर है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सटे गुड़गांव में इंटरनेशनल कंपनी ब्रिटेनिका के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विनित विग ने खुदकुशी कर ली. रविवार सुबह वो मार्निंग वॉक के लिए घर से निकले और अपार्टमेंट की 19वीं मंजिल से कूद गए. वह अपने परिवार के साथ ब्लॉक-डी में रहते हैं. लेकिन उन्होंने ब्लॉक डी के वेंटिलेशन शाफ्ट से छलांग लगाई.

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह 9 जब स्वीपर सफाई के लिए पहुंचा तो विनीत की मौत की खबर मिली. उनके जूते से पता चला कि उन्होंने 19वीं मंजिल से छलांग लगाई. उनकी जेब से सुसाइड नोट मिला है. उसमें उन्होंने लिखा है कि वो खुद से परेशान थे. विनीत की खुदकुशी की खबर से उनके पिता ओम विग को गहरा सदमा लगा. उन्हें हार्ट अटैक आ गया.

बताते चलें कि विनीत ने अपने ब्लॉग 'विनीत ऑन अर्थ' में लिखा था, 'मैं आया. मैंने देखा. मैं कुछ देर रोया. फिर कुछ देर के लिए सो गया.' वह डीएलएफ अपार्टमेंट में अपने पिता, पत्नी, दो बेटों और एक बेटी के साथ रहते थे. उनका बड़ा बेटा 19 साल का है, जो कॉलेज में पढ़ता है. शेष दो बच्चे छोटे हैं. परिवार में मातम पसरा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement