Advertisement

सचिन ने खोये सामान की शिकायत की तो ब्रिटिश एयरवेज ने पूछा नाम,पता, ट्विटर पर उड़ा मजाक

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट ऑल स्टार में सचिन ब्लास्टर्स टीम की कप्तानी कर रहे सचिन तेंदुलकर ने ब्रिटिश एयरवेज पर बदइंतजामी और ढुलमुल रवैये का आरोप लगाया है.

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो) सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट ऑल स्टार में सचिन ब्लास्टर्स टीम की कप्तानी कर रहे सचिन तेंदुलकर ने ब्रिटिश एयरवेज पर बदइंतजामी और ढुलमुल रवैये का आरोप लगाया है.

सचिन ने ट्वीट कर निकाली भड़ास
सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए ब्रिटिश एयरवेज पर जमकर भड़ास निकाली. सचिन ने आरोप लगाया है कि ब्रिटिश एयरवेज ने सीट उपलब्ध होने के बाद भी उनके परिवार का टिकट कन्फर्म नहीं किया. यही नहीं एयरवेज ने सचिन के परिवार के सामान पर टैग लगाकर उसे कहीं और भेज दिया. इसके साथ ही सचिन ने ब्रिटिश एयरवेज के कर्मचारियों के बर्ताव पर भी नाराजगी जताई है.

Advertisement

सीट होने के बाद भी कंफर्म नहीं किया टिकट
सचिन इस ट्वीट में कर्मचारियों के व्यवहार से भी बेहद खफा नज़र आए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनके दोनों बच्चे अर्जुन और सारा तेंदुलकर को ह्यूस्टन से लॉस एंजल्स जाना था और उनका टिकट वेटिंग में था. सचिन का आरोप है कि ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में जगह होने के बावजूद उनके परिवार के टिकट कन्फर्म नहीं हुए. इसके साथ ही उनका लगेज भी दूसरी जगह भेज दिया गया.

सचिन से पूछा उनका पूरा नाम
सचिन और उनका परिवार ह्यूस्टन में थे और ऑल स्टार सीरीज के अगले मुकाबले के लिए उन्हें लॉस एंजल्स जाना था. सचिन के ट्वीट के बाद ब्रिटिश एयरवेज ने ट्वीट कर उनसे उनका पूरा नाम, बैग्स और पता इत्यादि पूछा.

बस फिर क्या था भारतीय क्रिकेट फैन्स भड़क गए और उन्होंने ट्वीटर पर ब्रिटिश एयरवेज की जमकर खबर ली. सचिन के ट्वीट करने के कुछ ही देर में ब्रिटिश एयरवेज ट्विटर इंडिया पर टॉप ट्रेंड करने लगा. आपको बता दें कि यह पहली बार है जब सचिन को सार्वजनिक जीवन में गुस्से का प्रदर्शन करते देखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement