Advertisement

बच्चा रोया तो भारतीय कपल को ब्रिटिश एयरवेज ने फ्लाइट से उतारा

ब्रिटिश एयरवेज़ ने इस शिकायत के जवाब में कहा है कि वह इस प्रकार के मामलों को काफी गंभीरता से लेते हैं. वह इस मामले में कड़ा एक्शन लेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

ब्रिटिश एयरवेज़ की एक फ्लाइट में कथित तौर पर भारतीय जोड़े को सिर्फ इसलिए नीचे उतार दिया गया क्योंकि उनका बच्चा लगातार रो रहा था. ये वाकया 23 जुलाई को हुआ था. जिस दौरान ये कपल लंदन से बर्लिन जा रहा था.

भारत सरकार के सड़क मंत्रालय में जाइंट सेकेट्ररी ए.पी. पाठक ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि वह लंदन से बर्लिन जा रहे थे. तभी फ्लाइट में हमारा तीन साल का बच्चा रोने लगा, तभी वहां मौजूद अधिकारियों ने कहा कि वह बच्चे को चुप करवाएं वरना उन्हें उतार दिया जाएगा. पाठक के अनुसार, कुछ देर बाद ही उन्हें फ्लाइट से उतार दिया गया.

Advertisement

उन्होंने इस बारे में केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु को चिट्ठी लिख दी है. साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी इस मामले के बारे में अवगत कराया गया है.

ए.पी. पाठक ने कहा कि मैंने दोनों मंत्रियों को इस बारे में लिखा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. ये एक तरह से रेसिस्म का मामला है. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश एयरवेज़ के क्रू ने हमारे बच्चे को डांटा, नस्लीय टिप्पणी की. ब्रिटिश एयरवेज़ ने भी इस शिकायत के बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा हुआ है, तो वह इस मामले में कड़ा एक्शन लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement