Advertisement

जल्द ही आपका स्मार्टफोन होगा आपका पासपोर्ट

ब्रिटेन की एक कंपनी पेपरलेस पासपोर्ट टेक्नॉलोजी डेवलप कर रही है. इसकी मदद से आने वाले वक्त में स्मार्टफोन को पासपोर्ट के तौर पर यूज किया जा सकता है.

डिजिटल पासपोर्ट का डेवलपमेंट डिजिटल पासपोर्ट का डेवलपमेंट
Munzir Ahmad/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

क्या आप एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं और अपना पासपोर्ट भूल गए हैं? अब फिक्र करने की जरूरत नहीं, क्योंकि एक कंपनी स्मार्टफोन में ही पासपोर्ट जोड़ने पर काम कर रही है.

ब्रिटेन में एक एक कंपनी डेला रू है, जो बैंक नोट और पासपोर्ट तैयार करती है. इसी ने इसका जिम्मा उठाया है. यह कंपनी पेपरलेस पासपोर्ट टेक्नॉलोजी पर काम कर रही है जिसे स्मार्टफोन में ही स्टोर किया जा सकेगा.

Advertisement

मोबाइल बोर्डिंग पास की तरह काम करेगा!
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तकनीक की मदद से लोग बिना बुकलेट वाले पासपोर्ट के सफर कर सकेंगे. यह बिल्कुल मोबाइल बोर्डिंग पास की तरह काम करेगा.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया, 'हम कई तकनीक पर काम कर रहे हैं और पेपरलेस पासपोर्ट उन्हीं में से एक है. हालांकि इस पर काम अभी शुरुआती फेज में ही है'

खतरनाक साबित हो सकता है!
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन में पासपोर्ट जोड़ने के खतरे ज्यादा हैं. खासतौर पर अगर किसी का फोन चोरी हो जाए तो ऐसे में सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकता है.

सुरक्षा कंपनी प्रूफप्वाइंट के डेविड जेवान्स का कहना है, 'फोन में डिजिटल पासपोर्ट रखने के लिए नए हार्डवेयर की जरूरत होगी, ताकि इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट को सुरक्षित ढंग से रखा जा सके. साथ ही इसे फोन से कॉपी न किया जा सके.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement