Advertisement

रक्षा सौदों के लिए ब्रिटिश कंपनी ने भारतीय एजेंट को दिए 82 करोड़ रुपये

हॉक एयरक्राफ्ट्स के इंजन का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए कंपनी ने ये सीक्रेट पेमेंट्स किए. हथियारों के डीलर सुधीर चौधरी को कंपनी ने इन पैसों का भुगतान किया.

हॉक एयरक्राफ्ट्स हॉक एयरक्राफ्ट्स
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

भारत में रक्षा सौदों को लेकर खुलासा हुआ है कि एक ब्रिटिश कंपनी ने भारतीय एजेंट को करीब 82 करोड़ रुपये दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोल्ज रॉयस नाम की कंपनी ने डील फाइनल करने के लिए यह रकम दी.

खबर के मुताबिक, भारतीय वायु सेना के इस्तेमाल में आने वाले हॉक एयरक्राफ्ट्स के इंजन का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए कंपनी ने ये सीक्रेट पेमेंट्स किए. हथियारों के डीलर सुधीर चौधरी को कंपनी ने इन पैसों का भुगतान किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल लंदन में रह रहे सुधीर चौधरी पर रक्षा सौदों को लेकर पहले से दलाली का आरोप है. भारत सरकार ने भी चौधरी को ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है.

Advertisement

एम्ब्रायर एयरक्राफ्ट डील में भी लगे थे आरोप
इससे पहले सीबीआई ने एम्ब्रायर एयरक्राफ्ट डील की शुरुआती जांच में पाया था कि करीब 36.5 करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर दिए गए. सीबीआई का कहना था कि ब्राजील की कंपनी से हुई इस डील में कमीशन की राशि विदेश में दी गई.

एक ब्राजीली अखबार ने हाल में आरोप लगाया था कि कंपनी ने सउदी अरब और भारत में सौदा हासिल करने के लिए बिचौलियों की सेवा ली थी. भारत के रक्षा खरीद नियमों के अनुसार इस तरह के सौदे में बिचौलियों पर सख्ती से प्रतिबंध है. ब्राजील के अखबार ‘फोल्हा डि साओ पाउलो’ ने लिखा था कि कंपनी ने ब्रिटेन में रहने वाले एक रक्षा एजेंट को भारत के साथ सौदे को अंतिम रूप देने के लिए कथित तौर पर कमीशन का भुगतान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement