Advertisement

80 लाख से अधिक बार देखा गया 'ब्रदर्स' का ट्रेलर

अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत आने वाली फिल्म 'ब्रदर्स' के ट्रेलर को यूट्यूब पर 80 लाख से ज्यादा बार देखा गया. करीब तीन मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत कुश्ती के अखाड़े से होती है. इसमें दिखाया जाता है कि कैसे दो भाई एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देते हैं.

Film 'Brothers' Film 'Brothers'
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत आने वाली फिल्म 'ब्रदर्स' के ट्रेलर को यूट्यूब पर 80 लाख से ज्यादा बार देखा गया. करीब तीन मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत कुश्ती के अखाड़े से होती है. इसमें दिखाया जाता है कि कैसे दो भाई एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देते हैं.

फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, 'ब्रदर्स' का ट्रेलर 80 लाख बार देखा गया. 'ब्रदर्स' 14 अगस्त को रिलीज हो रही है.'

Advertisement

करण मल्होत्रा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म की निर्माता हीरू यश जौहर (करण जौहर की मां) और एंडेमोल इंडिया हैं.

एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जैकलि‍न फर्नांडीज और जैकी श्रॉफ भी हैं. यह हॉलीवुड फिल्म 'वॉरीअर' का हिन्दी रूपांतरण है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement