Advertisement

कर्नाटक: 24 घंटे के अंदर ही येदियुरप्पा ने घटा दीं अपनी 20 सीटें

शनिवार को बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया था कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार आएगी और उनकी पार्टी 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी. यहां तक कि येदियुरप्पा ने ये घोषणा भी कर दी थी कि वो 17 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे.

बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा
जावेद अख़्तर
  • बेंगलुरु,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

शनिवार को कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों के लिए मतदान हुआ. इस चुनाव में राज्य के 70 फीसदी वोटरों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. वोटिंग खत्म होते ही अलग-अलग न्यूज चैनलों ने सर्वे एजेंसियों के साथ मिलकर किए गए एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए, जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले की तस्वीर सामने आई.

किसी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे नजर आई तो किसी सर्वे में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दी. लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों अब भी अपनी-अपनी जीते के दावे कर रही हैं. हालांकि, एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के सुर बदलते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

150 से ज्यादा सीट का था दावा

शनिवार को बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया था कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार आएगी और उनकी पार्टी 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी. यहां तक कि येदियुरप्पा ने ये घोषणा भी कर दी थी कि वो 17 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे.

बदले येदियुरप्पा के आंकड़े

शनिवार शाम वोटिंग खत्म होने के बाद जब एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए तो बीजेपी की संभावित सीटें बहुमत के जादुई नंबर से पीछे नजर आई. हालांकि कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी को 110 या उससे ज्यादा सीटें मिलने का दावा भी किया गया, लेकिन यह आंकड़ा येदियुरप्पा के 150 से ज्यादा सीटों के आंकड़े से काफी कम रहा.

रविवार सुबह जब रिजल्ट के बारे में बीएस येदियुरप्पा से पूछा गया तो उन्होंने बीजेपी को 125-130 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया. जबकि उनके मुताबिक, कांग्रेस 70 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी और जेडीएस 25 सीटों के अंदर ही सिमट जाएगी. येदियुरप्पा ने ये भी कहा कि बीजेपी के पक्ष में खामोशी के साथ लोगों का जुड़ाव है और सिद्धारमैया व कांग्रेस के खिलाफ जनता में गुस्सा है.

Advertisement
ये है इंडिया टुडे का सर्वे

'एक्सिस माय इंडिया' की ओर से इंडिया टुडे के लिए कराए गए एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने जा रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को कर्नाटक में 106-118 सीट मिलने जा रही हैं. वहीं बीजेपी को 79 से 92 सीट मिल रही हैं, जबकि जेडीएस को 22-30 सीट मिलने की संभावना है.

शनिवार को कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों के लिए मतदान हुआ था. कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 113 है. क्योंकि अभी 222 सीटों के लिए मतदान हुआ है तो फिलहाल बहुमत के लिए 112 सीट की ही आवश्यकता है. अब देखना होगा कि 15 मई को जब वोटों की गिनती होती है, तो ताज किसके सिर सजता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement