Advertisement

2019 Honda Activa 125 भारत में पेश, जानें नए स्कूटर की तमाम खास बातें

होंडा ने अपने नए 2019 Activa 125 स्कूटर को भारत में पेश कर दिया है. इसमें नया BS6-कॉम्पलिएंट इंजन दिया गया है.

2019 Honda Activa 125 2019 Honda Activa 125
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

Honda ने आखिरकार अपने पहले BS6-कॉम्पलिएंट स्कूटर 2019 Activa 125 को भारतीय बाजार के लिए पेश कर दिया है. अपडेटेड Activa 125 स्कूटर 6 कलर ऑप्शन- रेड, ब्लू, ब्लैक, ग्रे, वाइट और ब्राउन में उपलब्ध होगा. फिलहाल होंडा ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि हम उम्मीद कर रहे हैं कि 2019 Activa 125 की शुरुआती कीमत 65,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो सकती है.

Advertisement

Activa 125 स्कूटर को दूसरे मॉडलों से अलग बनाने के लिए कंपनी ने इसके डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव किए हैं. इसके फ्रंट पार्ट को थोड़ा रिफ्रेश किया गया है. साथ ही यहां नए डिकल्स, नया ग्रैब रेल और एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. ये रेंज, एवरेज फ्यूल कंजप्शन और रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी जैसे इंफॉर्मेशन को डिस्प्ले करेगा. साथ ही इसमें एक्सटर्नल फ्यूल कैप भी दिया गया है.

नए Activa 125 में LED हेडलैम्प, एक USB चार्जर और सीट ओपनिंग स्विच के साथ 4-इन-1 लॉक दिया गया है. इसके अलावा इसमें होंडा का आइडल स्टॉप सिस्टम टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है, जो कि हीरो के i3S (आइडल-स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) की तरह ही है. ये फीचर स्कूटर तीन सेकंड से ज्यादा समय तक निष्क्रिय रहने पर इंजन को बंद कर देता है और जैसे ही राइडर ब्रेक लीवर को प्रेस करता है और थ्रॉटल को ट्विस्ट करता है ये वापस से स्विच ऑन हो जाता है.

Advertisement

2019 Activa 125 में पिछले मॉडलों की तरह ही 125cc इंजन दिया गया है, हालांकि यहां ये फ्यूल इंजेक्टेड है. अपने नए अवतार में ये इंजन 8.6PS का पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो यहां फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए यहां फ्रंट में 190mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम यूनिट दिया गया है.

नए Activa 125 स्कूटर पर कंपनी 6 साल की वारंटी ( 3 साल स्टैंडर्ड और 3 साल ऑप्शनल) दे रही है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS NTorq 125 और Hero Maestro Edge 125 जैसे स्कूटर्स से है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement