Advertisement

BSEB ने जारी किए 12वीं बोर्ड प्रेक्टिकल परीक्षा का टाइम टेबल

बिहार विद्यालय शिक्षा समिति ने 12वीं बोर्ड प्रेक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों को ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर टाइम टेबल देख सकते हैं.

BSEB 12th Exam BSEB 12th Exam
मोहित पारीक
  • पटना,
  • 21 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

बिहार विद्यालय शिक्षा समिति ने 12वीं बोर्ड प्रेक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों को ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर टाइम टेबल देख सकते हैं.

बोर्ड ने तीन संकायों के प्रेक्टिकल एग्जाम के टाइम टेबल जारी किए हैं. समिति बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 फरवरी से 16 फरवरी 2018 के बीच  करेगा, जबकि प्रेक्टिकल परीक्षाएं उससे पहले जनवरी में ही करवा ली जाएगी.

Advertisement

प्रेक्टिकल परीक्षाएं 11 जनवरी से 25 जनवरी 2018 के बीच आयोजित करवाई जाएगी. इन्हें हर विषय के अनुसार व्यवस्थित किया गया है. इस बार परीक्षार्थियों को पेपर देखने के लिए समझने के लिए 15 मिनट कूल ऑफ के नाम पर दिए जाएंगे.

परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा, जिसमें एक पारी 9.45 से 1 बजे तक और दूसरी पारी 1.45 बजे से 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. बता दें कि पिछली बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे खराब आने की वजह से बोर्ड नकल से बचने और रिजल्ट में सुधार के लिए कोशिश कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement